Aaj Ka Mudda: मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव की जंग कुछ महीने बाद शुरू हो जाएगी। इस जंग में सियासत के माहिर खिलाड़ी अपना जोहर दिखाने को तैयार है। एक तरफ बीजेपी मोदी और शिवराज सिंह के चेहरे को लेकर रण में उतरेगी तो दूसरी तरफ कांग्रेस डीके शिवकुमार समेत कई नेताओं को मध्यप्रदेश की जिम्मेदारी सौंप सकती है।
यह भी पढ़ें… Wrestlers vs WFI Chief: क्या होता है नार्को टेस्ट? जानिए कैसे होता है यह टेस्ट
माहिर खिलाड़ी अपनी ताकत दिखाते दिखेंगे
एमपी का चुनावी मैदान तैयार है जिसमें बीजेपी और कांग्रेस के माहिर खिलाड़ी अपनी ताकत दिखाते दिखेंगे। बीजेपी, प्रधानमंत्री मोदी और सीएम शिवराज सिंह के चेहरे को जनता के बीच तो ले जाएगी ही। साथ ही डबल इंजन की सरकार का नारा मध्यप्रदेश में सुनाई देगा।
जाहिर है कि, बीजेपी के लिए मध्यप्रदेश शुरू से ही काफी अहम रहा है। कहा तो ये भी जा रहा है कि, केंद्र में मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर यानी 31 मई को प्रधानमंत्री इंदौर आ सकते हैं वहीं बीजेपी के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय और नरेंद्र सिंह तोमर को बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है।
बीजेपी ने तो अपने माहिर खिलाड़ियों को मैदान में उतराने की तैयारी कर ली है वहीं कांग्रेस भी इसमें पीछे नहीं है। सियासी गलियारों में चर्चा तो ये भी है कि, कर्नाटक की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले डीके शिवकुमार मध्यप्रदेश में कांग्रेस के लिए सियासी समीकरण बैठाते दिखेंगे। उनके साथ दीपेंद्र हुड्डा और प्रमोद तिवारी भी एमपी के रण में हाथ आजमाते दिखेंगे।
यह भी पढ़ें… Income Tax Return Filing Facility: जल्द शुरू की जाएगी आयकर रिटर्न भरने की सुविधाएं, जाने विभाग की गाइडलाइन
राजनीति विश्लेषकों का मानना है कि, एमपी में शह मात के लिए बिसात बिछने लगी है। बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही अपने अपने माहिर खिलाड़ियों को 2023 के रण के लिए तैयार कर रहे हैं। अब जिस पार्टी के भी खिलाड़ी चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करेंगे, निश्चित ही एमपी की ट्रॉफी उसी के हाथ में आएगी।