भोपाल। रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है। दीपावली और छट के लिए रेलवे ने एक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। आपको बता दें कि यह ट्रेन रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से दानापुर के बीच चलाई जाएगी। जानकारी के मुताबिक इस ट्रेन में कुल 19 कोच होंगे। जिससे यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए बुकिंग को लेकर कोई झंझट न हो सके है। यहां आपको बता दें कि यात्री सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए इस ट्रेन के दोनों ओर तीन-तीन ट्रिप लगवाए जाएंगे।
ट्रेन नंबर – 01663/01664 रानी कमलापति-दानापुर-रानी कमलापति दीवाली/छठ सुपरफास्ट एक्स. स्पे. ट्रेन होशंगाबाद, इटारसी, पिपरिया, नरसिंहपुर, जबलपुर, सिहोरा रोड, कटनी, मैहर, सतना समेत मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर व आरा स्टेशनों पर रुकेगी।
ट्रेन नंबर- 01663 को 21, 26, व 31 अक्टूबर को रानी कमलापति से दोपहर 2.20 बजे रवाना किया जाएगा। दूसरे दिन सुबह 8.45 बजे यह दानापुर स्टेशन पहुंच जाएगी। वहीं ट्रेन नंबर- 01664 दानापुर-रानी कमलापति सु. एक्स. स्पे. को 22, 27 अक्टूबर व 1 नवंबर को दानापुर स्टेशन से दोपहर 12.45 बजे संचालित किया जाएगा। यह ट्रेन दूसरे दिन सुबह 9.50 बजे रानी कमलापति स्टेशन पर पहुंच जाएगी। इससे संबंधित अधिक जानकारी के लिए यात्री रेलवे की वेबसाइट पर जा सकते हैं।
MP Big news: दिल दहला देने वाली दो घटनाएं, वीडियो देख नहीं रोक पाएंगे आंसू
Indian Railway: अब ट्रेन छूटने का “नो चांस”, ISRO का RTIS करेगा मदद
Garba in swimming pool: क्या कभी देखा है स्विमिंग पूल में गरबा, वायरल हो रहा वीडियो
MP Metro Job: मध्यप्रदेश मेट्रो में निकली नौकरी, ऐसे करें अप्लाई
https://bansalnews.com/bhopal-metro-updates-big-update-regarding-metro-see-in-the-route-map-from-where-to-where-it-will-run-gul/