देवास। एक माह पहले एमपी के देवास जिले Nemawar Hatyakand Aaropi news के नेमावर में 5 लोगों की हत्या कर उन्हें गहरी खुदाई कर गाड़ने के जघन्य हत्याकांड का मामला सामने आया था। नेमावर Nemawar Hatyakand Aaropi में हुई इस घटना के बाद से अलग अलग सामाजिक संगठनों ने इस घटना की जांच सीबीआई से कराने की मांग की।
सीबीआई की जांच की मांग
इस मांग को लेकर आज नाइन मासला रेस्टोरेंट्स में आदिम महाराजा बलीपुर पुनरुत्थान कल्याण संघ की ओर एक प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया। संघ ने नेमावर में आदिवासी परिवार के पांच सदस्यों की निर्मम हत्या करने वाले एवं बलात्कार करने वाले के खिलाफ सीबीआई की जांच की मांग की।
मृत्युदंड दिया जाना चाहिए
आदिम महाराजा बलीपुर पुनरुत्थान कल्याण संघ के सदस्यों ने मीडिया Nemawar Hatyakand Aaropi से बात करते हुए बताया कि नेमावर में आदिवासी परिवार के 5 लोगों की हत्या करने वाले अपराधियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए और उन्हें मृत्युदंड दिया जाना चाहिए ।
अपराधियों को बचाया जा रहा
पुलिस के ऊपर गंभीर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा की पुलिस अपराधियों को बचा रही है। सबूतों को छुपा रही है। इसलिए हम लोग सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। ताकि निष्पक्ष जांच हो कर दोषियों को सजा मिल सके।
संघ के सदस्यों ने कहा कि परिवार के सदस्यों को डराया और धमकाया जा रहा है और उनके परिवार के लोग दहशत में हैं। संघ के सदस्य विदय राज मालवीय ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि राजनीतिक दबाव के चलते अपराधियों को बचाया जा रहा है।