Image source: twitter@prahladspatel
दमोह: दमोह से पूर्व सांसद और भाजपा के वरिष्ठ नेता शिवराज सिंह लोधी का निधन हो गया। इस बात की जानकारी केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, ‘दमोह के पूर्व सांसद भाजपा के वयोवृद्ध नेता आदरणीय शिवराज सिंह लोधी ‘शिवराज भैया’ ने अस्वस्थता के दौरान भोपाल में अंतिम सांस ली। समाजिक उत्तरदायित्वों के प्रति निष्ठावान नेता का जाना अपूरणीय क्षति है। मैं विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।’
बताया जा रहा है कि भोपाल चिरायु अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे। जिसके बाद 18 मई, मंगलवार को सुबह उनका निधन हो गया।
दमोह के पूर्व सांसद भाजपा के वयोवृद्ध नेता आदरणीय शिवराज सिंह लोधी “शिवराज भैया “ने अस्वस्थता के दौरान भोपाल में अंतिम सांस ली।समाजिक उत्तरदायित्वों के प्रति निष्ठावान नेता का जाना अपूरणीय क्षति है।मै विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ @PMOIndia @JPNadda @vdsharmabjp @BJP4MP pic.twitter.com/BUYZg4KlwO
— Prahlad Singh Patel ( वृक्ष से जल, जल से जीवन) (@prahladspatel) May 18, 2021
जन नेता थे शिवराज सिंह लोधी
मालूम हो कि शिवराज सिंह लोधी 15 वीं लोकसभा के सदस्य चुने गए थे, जहां मध्यप्रदेश के दमोह सीट से भाजपा की तरफ से उन्हें लोकसभा सांसद चुना गया था। उन्हें जन नेता के रूप में ख्याति मिली थी।