CoronaVirus in India:लगातार कोरोना मचा रहा तबाही,24 घंटे में कम आए एक्टिव केस वही 4,329 मौतों का आंकड़ा डरा रहा

नई दिल्ली। (भाषा) भारत में एक दिन में कोविड-19 से 4,329 और लोगों की मौत के बाद इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 2,78,719 हो गई। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 2,63,533 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,52,28,996 हो गई।
📍#COVID19 India Tracker
(As on 18 May, 2021, 08:00 AM)➡️Confirmed cases: 2,52,28,996
➡️Recovered: 2,15,96,512 (85.60%)👍
➡️Active cases: 33,53,765 (13.29%)
➡️Deaths: 2,74,390 (1.10%)#IndiaFightsCorona#Unite2FightCorona#StaySafe @MoHFW_INDIA pic.twitter.com/pal3avinU2— #IndiaFightsCorona (@COVIDNewsByMIB) May 18, 2021
पिछले 28 दिन में सामने आए यह सबसे कम मामले हैं। इससे पहले 20 अप्रैल को 24 घंटे में 2,59,170 मामले सामने आए थे। आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी 33,53,765 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 13.29 प्रतिशत है। अभी तक कुल 2,15,96,512 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 85.60 प्रतिशत है।
📍Daily New Cases vis-à-vis Daily Samples Tested (As on 18th May, 2021, Till 8:00 AM)
☑️#StaySafe and follow #COVIDAppropriateBehaviour #Unite2FightCorona #StayHomeStaySafe pic.twitter.com/YSFqITlFRH
— #IndiaFightsCorona (@COVIDNewsByMIB) May 18, 2021
कोविड-19 से मृत्यु दर 1.10 प्रतिशत है। देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवम्बर को 90 लाख रहे और 19 दिसम्बर को ये मामले एक करोड़ के पार चले गए थे और चार मई को दो करोड़ के पार चले गए।
#IndiaFightsCorona:#COVID19Vaccination Status (As on 18th May, 2021, 8:00 AM)
✅Total vaccine doses administered (so far): 18,44,53,149
✅Vaccine doses administered (in last 24 hours): 15,10,418#We4Vaccine #LargestVaccinationDrive@ICMRDELHI @DBTIndia pic.twitter.com/VzAMh0BvRx
— #IndiaFightsCorona (@COVIDNewsByMIB) May 18, 2021
19 राज्यों में लॉकडाउन जैसी पाबंदियां
देश के 19 राज्यों में पूर्ण लॉकडाउन जैसी पाबंदियां हैं। इनमें हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, ओडिशा, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, मिजोरम, गोवा, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल और पुडुचेरी शामिल हैं। यहां पिछले लॉकडाउन जैसे ही कड़े प्रतिबंध लगाए गए हैं।