दमोह से पूर्व सांसद शिवराज सिंह लोधी का निधन, भोपाल में चल रहा था इलाज

दमोह से पूर्व सांसद शिवराज सिंह लोधी का निधन, भोपाल में चल रहा था इलाज

Image source: twitter@prahladspatel

दमोह: दमोह से पूर्व सांसद और भाजपा के वरिष्ठ नेता शिवराज सिंह लोधी का निधन हो गया। इस बात की जानकारी केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, ‘दमोह के पूर्व सांसद भाजपा के वयोवृद्ध नेता आदरणीय शिवराज सिंह लोधी ‘शिवराज भैया’ ने अस्वस्थता के दौरान भोपाल में अंतिम सांस ली। समाजिक उत्तरदायित्वों के प्रति निष्ठावान नेता का जाना अपूरणीय क्षति है। मैं विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।’

बताया जा रहा है कि भोपाल चिरायु अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे। जिसके बाद 18 मई, मंगलवार को सुबह उनका निधन हो गया।

जन नेता थे शिवराज सिंह लोधी

मालूम हो कि शिवराज सिंह लोधी 15 वीं लोकसभा के सदस्य चुने गए थे, जहां मध्यप्रदेश के दमोह सीट से भाजपा की तरफ से उन्हें लोकसभा सांसद चुना गया था। उन्हें जन नेता के रूप में ख्याति मिली थी।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password