बगांल। नंदीग्राम से शुभेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) बीजेपी (BJP) कैंडिडेट के (Bengal Elections 20210रूप में अब से कुछ देर बाद पर्चा भरेंगे। शुभेंदु इसके लिए घर से हल्दिया स्थित एसडीओ कार्यालय के लिए निकल चुके हैं। शुभेंदु अधिकारी के साथ नामांकन के दौरान केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, बाबुल सुप्रियो और धर्मेंद्र प्रधान उपस्थित रहेंगे। केंद्रीय मंत्रियों के साथ शुभेंदु अधिकारी रोड शो भी करेंगे। नंदीग्राम सीट से उनका टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी (Mamata Banejree) से मुकाबला है। वे सोना छुड़ा के जानकीनाथ मंदिर पहुंचे, यहां उन्होंने हवन भी किया। नॉमिनेशन के दौरान शुभेंदु के साथ तीन केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, बाबुल सुप्रियो और धर्मेंद प्रधान मौजूद रहेंगे। नंदीग्राम में शुभेंदु का मुकाबला मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से है।
West Bengal: Union Minister Dharmendra Pradhan pays tribute to revolutionary Matangini Hazra, who participated in the freedom struggle, in Tamluk.
He will also accompany BJP leader Suvendu Adhikari when he files his nomination as the party's candidate from Nandigram, today. pic.twitter.com/l7vkHrEZgQ
— ANI (@ANI) March 12, 2021
अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती रहेगें साथ
वहीं फिल्म अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती आज से नंदीग्राम से चुनाव प्रचार का आगाज कर सकते हैं। मिथुन चक्रवर्ती ने 7 मार्च को ब्रिगेड सभा में बीजेपी में शामिल हुए थे। अब आज वे बंगाल में बीजेपी उम्मीदवारों के चुनाव प्रचार के लिए वह मैदान में उतर सकते है। ऐसा माना जा है कि नंदीग्राम में बीजेपी के उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी के पक्ष में चुनाव प्रचार कर बंगाल चुनाव प्रचार का शुभारंभ करेंगे।
West Bengal: BJP leader Suvendu Adhikari participates in a 'havan' in Nandigram. He will file his nomination as the party's candidate from the constituency today.#WestBengalElections2021 pic.twitter.com/a0rs4yqcCS
— ANI (@ANI) March 12, 2021
10 मार्च को ममता बनर्जी ने किया था नामांकन दाखिल
इससे पहले बुधवार को ममता बनर्जी ने नंदीग्राम से नामांकन दाखिल किया था। नामांकन करने से पहले ममता ने भी नंदीग्राम के शिव मंदिर में पूजा-अर्चना की थी। ममता बुधवार को ही नंदीग्राम में धक्का लगने से घायल हो गई थीं। उनके पैर में चोट लगी है। इसके बाद उन्हें कोलकाता के SSKM हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।