भोपाल। सामान्य प्रशासन विभाग के उप सचिव डी के नागेंद्र ने शासन के समस्त विभाग प्रमुखों MP All Government Programs को निर्देश जारी किए हैं कि सभी शासकीय कार्यक्रमों का आरंभ बेटियों की पूजा से किया जाए। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की घोषणा अनुसार शासन द्वारा समस्त विभाग प्रमुखों को उक्त निर्देश जारी किए गए हैं। गौरतलब है कि CM शिवराज सिंह चौहान ने 15 अगस्त को घोषणा की थी। इसमें उन्होंने महिला और बेटी के सम्मान का संकल्प लेते हुए ऐलान किया था कि प्रदेश में बेटियां की पूजा से ही सभी सरकारी आयोजन प्रारंभ होंगे।
MP में बने 1516 उपार्जन केंद्र: धान के लिए 1412 और मोटे अनाज के लिए 104, इन जिलों में इतने केंद्र, इस दिन से होंगे शुरू
MP Procurement Centers List: मध्य प्रदेश में किसानों को धान या मोटे अनाज को बेचने में कोई परेशानी न हो,...