MP All Government Programs: एमपी में सभी शासकीय कार्यक्रमों की शुरूआत अब बेटियों की पूजा से होगी

भोपाल। सामान्य प्रशासन विभाग के उप सचिव डी के नागेंद्र ने शासन के समस्त विभाग प्रमुखों MP All Government Programs को निर्देश जारी किए हैं कि सभी शासकीय कार्यक्रमों का आरंभ बेटियों की पूजा से किया जाए। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की घोषणा अनुसार शासन द्वारा समस्त विभाग प्रमुखों को उक्त निर्देश जारी किए गए हैं। गौरतलब है कि CM शिवराज सिंह चौहान ने 15 अगस्त को घोषणा की थी। इसमें उन्होंने महिला और बेटी के सम्मान का संकल्प लेते हुए ऐलान किया था कि प्रदेश में बेटियां की पूजा से ही सभी सरकारी आयोजन प्रारंभ होंगे।