Coronavirus in IIT Madras: आईआईटी-मद्रास में कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से कोहराम मच गया है। यहां कैंपस के अंदर कई छात्रों सहित कुल 71 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसके बाद कई विभागों, लैब और लाइब्रेरी को फिलहाल बंद कर दिया गया है। संस्थान द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, 1 दिसंबर से लेकर 13 दिसंबर तक में IIT मद्रास के 66 छात्र संक्रमित पाए गए हैं। इनके अलावा मेस स्टाफ भी कोरोना पॉजिटिव हुए हैं।
Sixty-six IIT-Madras students have tested positive for COVID-19 from December 1 till yesterday: IIT Madras https://t.co/7wqqZ3DI40
— ANI (@ANI) December 14, 2020
खबरों के मुताबिक, कैंपस में पढ़ने वाले 774 छात्रों में से 66 की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसके बाद मेस को बंद कर दिया गया। अब स्टूडेंट्स के रूम में खाना पहुंचाया जा रहा है।
राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, 9 हॉस्टल और एक गेस्ट हाउस कोरोना की चपेट में आए हैं। अभी तक 774 में से 408 छात्रों का कोरोना टेस्ट हुआ है, जिसमें से 71 पॉजिटिव पाए गए हैं। संक्रमितों में 66 स्टूडेंट, चार मेस स्टाफ और एक रेजिडेंट क्वार्टर में रहने वाले शामिल हैं।
IIT मद्रास के मुताबिक, कृष्णा हॉस्टल में 22, यमुना में 20, अलागानंदा-नर्मदा-ताप्ती-साबरमती चारों में 3-3, कोथावरी में 2, तुंगा में 4, सरस्वती में 5 संक्रमित मिले हैं। गेस्ट हाउस में एक व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया है। यानी कुल 66 स्टूडेंट कोरोना पॉजिटिव हैं।
आईआईटी प्रशासन का कहना, सभी स्टूडेंट को उनके रूम में क्वारंटाइन कर दिया गया है। कोरोना के खतरे को देखते हुए मेस बंद कर दिया गया है। स्टूडेंट के रूम में पैक फूड भेजा जा रहा है। कैंपस को सैनिटाइज किया जा रहा है। वहीं अधिकतर विभाग और लैब भी बंद हैं।