भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को सिंगरौली Airstrip Singrauli में हवाई पट्टी का सिंगरौली में हवाई पट्टी का वर्चुअल शिलान्यास किया। हवाई पट्टी का निर्माण 35 करोड़ 30 लाख रूपए की लागत से होगा। हवाई पट्टी के बन जाने से देश की ऊर्जा राजधानी माने जाने वाले सिंगरौली क्षेत्र में विमानन सुविधा शुरू हो जाएगी। इससे औद्योगिक रूप से महत्वपूर्ण इस क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी।
मध्य प्रदेश: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सिंगरौली में हवाई पट्टी के उद्घाटन कार्यक्रम में कहा, "तीनों कृषि कानून किसानों के हित में हैं। विपक्षी दल भ्रमित करने की कोशिश कर रहे हैं।" #FarmLaws pic.twitter.com/74SotnwwyD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 13, 2020
उल्लेखनीय है कि सिंगरौली उत्तर पूर्व मध्य प्रदेश में स्थित प्रदेश का आखिरी जिला है। छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश के इस सीमावर्ती प्रदेश के इस जिले में एयर स्ट्रिप बनने से विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा।
Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chouhan takes part in Bhoomi Pujan programme of Airstrip in Singrauli via video conference.
"Covid has changed the way of work. There shouldn't be any delay in development of Airstrip. This place is not only MP's but country's power hub," he says. pic.twitter.com/BVyrQEer1I
— ANI (@ANI) December 13, 2020
शिवराज ने कांग्रेस पर आरोप लगाया
इस मौके पर शिवराज ने कांग्रेस पर आरोप लगाया। शिवराज ने कहा कि कांग्रेस के वचन पत्र में कृषि सुधारों को लेकर कानून बनाने का वायदा था। अब मोदी सरकार ने किसानों के हित में यह कानून लागू किया तो कांग्रेस यूटर्न ले रही है। कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दल अपने फायदे के लिए क़ानूनों को लेकर भ्रम फैला रहे हैं।
कीमत बढ़ी तो खरीदी बंद कर दी
मुख्यमंत्री ने कहा कि नए कानून के तहत किसान को फसल का जहां अच्छा दाम मिलेगा, वह बेच सकेगा। मंडी रहेगी और उसके साथ उसे दूसरे विकल्प भी मिलेंगे, तो प्रतिस्पर्धा के कारण किसान को उसकी मेहनत की सही कीमत मिलेगी। उन्होंने बताया कि होशंगाबाद के किसानों से दिल्ली की कंपनी ने अनुबंध किया था।उपज की खरीदी भी कर रही थी, लेकिन कीमत बढ़ी तो खरीदी बंद कर दी।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सिंगरौली ज़िले के सिंगरौलिया में 35.30 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली हवाई पट्टी का शिलान्यास किया: मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री कार्यालय pic.twitter.com/wiMbE8PMxf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 13, 2020
सिंगरौली में हवाई पट्टी का वर्चुअल शिलान्यास। https://t.co/RuNfPp6N4B
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) December 13, 2020
विकास के लिए कनेक्टिविटी जरूरी
मुख्यमंत्री ने कहा कि सिंगरौली हवाई पट्टी को ऐसे विकसित करेंगे कि यहां भविष्य में बड़े जहाज उतर सके। सिंगरौली सबसे तेज गति से बढ़ने वाला जिला है। विकास के लिए कनेक्टिविटी जरूरी है। सीधी से सिंगरौली की सड़क बन रही है। यह बहुप्रतीक्षित रोड है। इसके टेंडर हो गए हैं, तेज़ गति से कार्य प्रारम्भ होगा।