भोपाल: मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस (Coronavirus in Madhya Pradesh) का कहर जारी है। हालांकि संक्रमित मरीजों की रिकवरी भी तेजी से हो रही है। प्रदेश में अब तक दो लाख तीन हजार से ज्यादा मरीज ठीक हो चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार शाम जारी आंकड़ों के अनुसार राज्य में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 1319 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद यहां मरीजों की कुल संख्या 2 लाख 19 हजार के पार पहुंच गई है। वहीं मृतकों का आंकड़ा 3373 हो गया है।
दो लाख 3 हजार से अधिक मरीज हुए स्वस्थ
मध्य प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस के कुल दो लाख 19 हजार 893 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से दो लाख 3294 मरीज स्वस्थ हुए हैं। जबकि 13 हजार 226 सक्रिय मामले हैं। प्रदेश का इंदौर जिला कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित है। इसके बाद राजधानी भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर और सागर ज्यादा प्रभावित है।
नोवल कोरोना वायरस #COVID19
मीडिया बुलेटिन 10 दिसम्बर 2020
शाम 6 बजे तक अद्यतन#MPFightsCorona#JansamparkMP pic.twitter.com/A8NguEPIXq— Jansampark MP (@JansamparkMP) December 10, 2020
भोपाल में अबतक 35 हजार से ज्यादा संक्रमित
राजधानी भोपाल (Coronavirus in Bhopal) में 24 घंटे में कोरोना के 296 नए मरीज मिले हैं। जबकि इंदौर में 456 नए केस सामने आए हैं। भोपाल में अब तक 35 हजार 137 मरीज पाए जा चुके हैं, इनमें से 537 की मौत हो चुकी है जबकि 31 हजार 457 मरीज ठीक हुए हैं।
इंदौर में कोरोना से 799 लोगों की मौत
वहीं इंदौर (Coronavirus in Indore) में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 47 हजार 427 हो गई है, जबकि 41 हजार 453 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। इंदौर में कोरोना की चपेट में आने से कुल 799 लोगों की जान जा चुकी है।