रायपुर: छत्तीसगढ़ (corona in chhattisgarh) में कोरोना (corona) का प्रकोप जारी है। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। लगातार तीसरे दिन भी संक्रमितों की संख्या 1,000 के पार पहुंची। आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 1 हजार 45 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं।
काबू से बाहर कोरोना
प्रदेश में कोरोना में कोरोना के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। 24 घंटों के अंदर इलाज के दौरान 8 मरीजों की मौत हो गई, जिसके बाद प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 229 तक पहुंच गई है।
413 मरीजों को छुट्टी दी गई
वहीं अस्पताल से ठीक होकर 413 मरीज अपने घर लौट गए। आपको बता दें राज्य में कुल पॉजिटिव (corona positive case) मरीजों की संख्या 24 हजार 386 हैं जिनमें से 10 हजार 12 मरीज फिलहाल एक्टिव हैं।
इसे भी पढ़ें- विधानसभा सत्र का तीसरा दिन, अनुपूरक बजट समेत 11 संशोधन विधेयकों पर भी चर्चा
एक दिन में मिले 1000 से पार मरीज
रायपुर (raipur) में 514, दुर्ग में 112, रायगढ़ में 70, राजनांदगांव में 47, महासमुंद से 36, बीजापुर से 28, बिलासपुर से 24, बस्तर में 23 नए संक्रमित मरीज मिले हैं।