Advertisment

7th Pay Commission DA Hike : 1 करोड़ केंद्रीय कर्मचारी-पेंशनर्स की बल्ले-बल्ले, DA बढ़ने की तारीख तय

7th Pay Commission DA Hike : 1 करोड़ केंद्रीय कर्मचारी-पेंशनर्स की बल्ले-बल्ले, DA बढ़ने की तारीख तय 7th-pay-commission-da-hike-1-crore-central-employees-bat-bat-date-fixed-for-increasing-dearness-allowance-stamp-on-this-percentage-pds

author-image
Bansal News
7th Pay Commission DA Hike : 1 करोड़ केंद्रीय कर्मचारी-पेंशनर्स की बल्ले-बल्ले, DA बढ़ने की तारीख तय

नई दिल्ली। अगर आप केंद्रीय कर्मचारी Central employe हैं तो ये खबर आपके काम की है। 7th Pay Commission DA Hike दरअसल केंद्र सरकार द्वारा केंद्रीय कर्मचारियों के डीए को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है। जिसमें कर्मचारियों का डीए DA  बढ़ा तो central employees दिया गया है। साथ ही इसे जारी करने की तारीख भी तय की गई है। आपको बता दें कर्मचारियों को एरियर का बढ़ा पैसा दीपावली के पहले ही अकाउंट में डाल दिया जाएगा।

Advertisment

इस दिन आएगा पैसा -
आपको बता दें अभी तक जो जानकारी सामने आ रही है उसके अनुसार 7th Pay commission DA Hike latest news  महंगाई भत्ते का इंतजार खत्म हो गया है। साथ ही बहुत जल्द इसे जारी कर किया जा सकता है। इतना ही नहीं इसके जारी करने की तारीख भी तय हो गई है। इसके अनुसार हो सकता है 28 सितंबर यानि नवरात्रि पर इसका ऐलान किया जा सकता है। नवरात्रि पर कर्मचारियों को महंगाई भत्ते का तोहफा मिलेगा। जिसकी राशि सितंबर की सैलरी के साथ मिल सकती है। यानि दीपावली पर आने वाली सैलरी में कर्मचारियों को डीए की बढ़ी हुई राशि का तोहफा मिलेगा। आपको बता दें 1 अक्टूबर से महंगाई भत्ता बढ़कर 38 प्रतिश तक हा जाएगा।

ऐसे तय किया जाता है DA बढ़ाने का प्रतिशत -
आपको बता दें सरकार द्वारा कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाने के लिए ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइज इनडेक्स AICPI-IW (All India Consumer Price Index- Industrial Worker) के आंकड़ों का उपयोग करती है। यानि central employees इसकी बढ़त के आधार पर भत्ता बढ़ने का प्रतिशत तय होता है। इस बार ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइज इनडेक्स के अनुसार जो पिछली तिमाही के आंकड़े जारी किए गए थे उसके अनुसार इंडेक्स 0.2 प्वाइंट की तेजी के साथ 129.2 पर पहुंच गया। इंडेक्स में आई तेजी के आधार पर डीए में 4 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की गई है। आपको बता दें जानकारों का जो मानना है उसके अनुसार महंगाई भत्ता 4 प्रतिशत बढ़ाया जा सकता है। जिससे एक करोड़ से ज्यादा कर्मचारियों और पेंशनर्स को इससे लाभ मिलेगा।

7th Pay Commission , DA Hike : सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, अकाउंट में आ गई एरियर की बकाया राशि, आपके अकाउंट में आए कि नहीं

Advertisment

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें