हाइलाइट्स
-
वाट्सएप ग्रुप में फोटो के साथ आरोपियों ने डाली कीमत
-
पुलिस ने 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार, पूछताछ जारी
-
पुलिस को बड़ा गिरोह होने की आशंका
रायपुर। Raipur Crime News: छत्तीसगढ़ की राजधानी में मानव तस्करी का मामला सामने आया है। मानव तस्करी की खबर से क्षेत्र के लोगों में डर का माहौल है।
रायपुर में 5 माह के मासूम बच्चे को बेचने का प्रयास किया गया। इस मासूम की फोटो वाट्सएप ग्रुप में डालकर उसकी 5 लाख रुपए में बेचने की कोशिश की गई।
पुलिस ने इस मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सभी आरोपियों को बिलासपुर की स्पेशल NIA कोर्ट में पेश किया गया।
सभी आरोपियों को 14 दिन के लिए पुलिस रिमांड में भेजा गया है। इन तस्करों पर डेढ़ लाख में नवजात को खरीदकर उसे 5 लाख में बेचने का आरोप है।
जानकारी के अनुसार सिविल लाइन थाना क्षेत्र के (Raipur Crime News) रायपुर में एक 5 माह के मासूम को बेचने के लिए मानव तस्कर गिरोह ने योजना बनाई।
तस्करों ने मासूम बच्चे का फोटो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के वाट्सएप ग्रुप में वायरल कर दी। इस मासूम की तस्वीर के साथ बच्चे को बेचने के लिए उसकी कीमत 5 लाख रुपए रखी गई।
इसके बाद इस फोटो को वाट्सएप ग्रुप में वायरल कर दिया।
संबंधित खबर:Bhopal Crime News: मां-बाप से 1 करोड़ वसूलने वाली बेटी गिरफ्तार, पुलिस को चकमा देने बदले 10 मोबाइल नंबर
सोशल मीडिया में वायरल कर दी फोटो
मासूम को पांच लाख रुपए में बेचने के प्रयास की सूचना वाला फोटो जब सोशल मीडिया में वायरल हुआ तो रायपुर क्षेत्र के लोगों में भी उनके बच्चें को लेकर डर का माहौल है।
इसकी सूचना जब पुलिस को मिली तो पुलिस भी तुरंत हरकत में आई। और उक्त मान तस्करों की तलाश में पुलिस ने साइबर सेल की मदद से आरोपियों तक पहुंचने में सफलता हासिल की।
बता दें कि इन स्तकरों पर मासूम को डेढ़ लाख में खरीदकर उसे पांच लाख में बेचने का आरोप है।
6 आरोपियों को किया गिरफ्तार
मानव तस्करी मामले में पुलिस ने (Raipur Crime News) साइबर सेल की मदद से आरोपियों तक पहुंचने में सफलता हासिल की।
सीएसपी सिविल लाइन मनोज ध्रुव ने बताया कि पुलिस ने पांच लाख में मासूम को बेचने के (Raipur Crime News) प्रयास के आरोप में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
ये वाट्सएप ग्रुप में ग्राहक की तलाश कर रहे थे, उक्त आरोप में दुर्ग निवासी नीलकंठ साहू, खम्हारडीह निवासी यशोदा नायक,
सुशीला नायक, सरस्वती साहू, योगेश साहू, दिलीप साहू को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस को शंका है कि यह और बड़ा गिरोह हो सकता है। पुलिस ने सभी आरोपियों को बिलासपुर की स्पेशल NIA कोर्ट में पेश किया। जहां से कोर्ट ने आरोपियों को 14 दिन की पुलिस रिमांड में भेजा है।