Advertisment

Raipur Crime News: रायपुर में मानव तस्करी के 6 आरोपी NIA कोर्ट में पेश, 14 दिन के लिए पुलिस रिमांड में भेजा

Raipur Crime News: रायपुर में मानव तस्‍करी, 5 माह के मासूम को बेचने का प्रयास, मानव तस्‍करी मामले में 6 आरोपी गिरफ्तार

author-image
Sanjeet Kumar
Raipur Crime News: रायपुर में मानव तस्करी के 6 आरोपी NIA कोर्ट में पेश, 14 दिन के लिए पुलिस रिमांड में भेजा

   हाइलाइट्स

  • वाट्सएप ग्रुप में फोटो के साथ आरोपियों ने डाली कीमत
  • पुलिस ने 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार, पूछताछ जारी
  • पुलिस को बड़ा गिरोह होने की आशंका
Advertisment

रायपुर। Raipur Crime News: छत्‍तीसगढ़ की राजधानी में मानव तस्‍करी का मामला सामने आया है। मानव तस्‍करी की खबर से क्षेत्र के लोगों में डर का माहौल है।

रायपुर में 5 माह के मासूम बच्‍चे को बेचने का प्रयास किया गया। इस मासूम की फोटो वाट्सएप ग्रुप में डालकर उसकी 5 लाख रुपए में बेचने की कोशिश की गई।

पुलिस ने इस मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सभी आरोपियों को बिलासपुर की स्पेशल NIA कोर्ट में पेश किया गया।

Advertisment

सभी आरोपियों को 14 दिन के लिए पुलिस रिमांड में भेजा गया है। इन तस्करों पर डेढ़ लाख में नवजात को खरीदकर उसे 5 लाख में बेचने का आरोप है।

[caption id="attachment_299022" align="alignnone" width="859"]publive-image आरोपी को कोर्ट में ले जाते हुए पुलिस।[/caption]

जानकारी के अनुसार सिविल लाइन थाना क्षेत्र के (Raipur Crime News) रायपुर में एक 5 माह के मासूम को बेचने के लिए मानव तस्‍कर गिरोह ने योजना बनाई।

Advertisment

तस्‍करों ने मासूम बच्‍चे का फोटो सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म के वाट्सएप ग्रुप में वायरल कर दी। इस मासूम की तस्‍वीर के साथ बच्‍चे को बेचने के लिए उसकी कीमत 5 लाख रुपए रखी गई।

इसके बाद इस फोटो को वाट्सएप ग्रुप में वायरल कर दिया।

संबंधित खबर:Bhopal Crime News: मां-बाप से 1 करोड़ वसूलने वाली बेटी गिरफ्तार, पुलिस को चकमा देने बदले 10 मोबाइल नंबर

   सोशल मीडिया में वायरल कर दी फोटो

मासूम को पांच लाख रुपए में बेचने के प्रयास की सूचना वाला फोटो जब सोशल मीडिया में वायरल हुआ तो रायपुर क्षेत्र के लोगों में भी उनके बच्‍चें को लेकर डर का माहौल है।

Advertisment

इसकी सूचना जब पुलिस को मिली तो पुलिस भी तुरंत हरकत में आई। और उक्‍त मान तस्‍करों की तलाश में पुलिस ने साइबर सेल की मदद से आरोपियों तक पहुंचने में सफलता हासिल की।

बता दें कि इन स्‍तकरों पर मासूम को डेढ़ लाख में खरीदकर उसे पांच लाख में  बेचने का आरोप है।

संबंधित खबर:Dantewada Naxal News: सड़क सुरक्षा ड्यूटी में निकली पुलिस पार्टी, IED ब्‍लास्‍ट की चपेट में आया CRPF जवान, घायल

   6 आरोपियों को किया गिरफ्तार

मानव तस्‍करी मामले में पुलिस ने (Raipur Crime News) साइबर सेल की  मदद से  आरोपियों तक पहुंचने में सफलता हासिल की।

सीएसपी सिविल लाइन मनोज ध्रुव ने बताया कि पुलिस ने पांच लाख में मासूम को बेचने के (Raipur Crime News) प्रयास के आरोप में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

ये वाट्सएप ग्रुप में ग्राहक की तलाश कर रहे थे, उक्‍त आरोप में दुर्ग निवासी नीलकंठ साहू, खम्हारडीह निवासी यशोदा नायक,

सुशीला नायक, सरस्वती साहू, योगेश साहू, दिलीप साहू को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस  को शंका है कि यह और बड़ा गिरोह हो सकता है। पुलिस ने सभी आरोपियों को बिलासपुर की स्पेशल NIA कोर्ट में पेश किया। जहां से कोर्ट ने आरोपियों को 14 दिन की पुलिस रिमांड में भेजा है।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें