/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/Sajjan-singh-MP.jpg)
Image Source: Twitter@Sajjan Singh Verma
Bhopal: मध्य प्रदेश कांग्रेस (Madhya Pradesh Congress) के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा (Congress Leader Sajjan Singh Verma) ने लड़कियों की शादी की उम्र को लेकर दिए विवादित बयान पर अब सफाई दी है। उनका कहना है कि, बीजेपी ने उनके बयान को तोड़ मरोड़कर पेश किया है। सज्जन सिंह वर्मा ने अपने बयान को सरकार की योजनाओं से जोड़ते हुए लाड़ली लक्ष्मी और कन्यादान योजना का जिक्र किया।
शादी की उम्र वाली बात पर अब भी कायम- वर्मा
उन्होंने कहा, शिवराज सरकार को लाड़ली लक्ष्मी योजना का पैसा ना देना पड़े इसलिए उम्र का जिक्र किया जा रहा है। सरकार को कन्यादान योजना में भी पैसा देना पड़ता है। हालांकि बयान पर सफाई के साथ ही पूर्व मंत्री ने ये भी स्पष्ट किया कि प्रजनन (Reproduction) शब्द गलती से मुंह से निकल गया लेकिन शादी की उम्र वाली बात पर वो अब भी कायम हैं।
'सरकार ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए कुछ नहीं किया'
सज्जन सिंह वर्मा ने ट्वीट कर कहा, 'बालिकाओं और महिलाओं के मुद्दों पर मैं पिछले 15 सालों से भाजपा की शिवराज सरकार के खिलाफ अपनी बात रखता आया हूं, उनका सम्मान मेरे लिए हमेशा सर्वोपरि रहा है। शिवराज सरकार ने 15 वर्षों में महिलाओं की सुरक्षा के लिए कुछ नहीं किया।
कांग्रेस नेता वर्मा ने कहा, 'शादी की उम्र बढ़ाने को लेकर ग्रामीण अंचलों की युवतियों और गरीब मां बाप की पीड़ा को क्यों नहीं समझते शिवराज? बेटियां दबंगों तथा असामाजिक तत्वों से डरी सहमी रहती हैं। हाल ही में रतलाम और सीधी की घटना ने सबको झंझोड़ दिया है। मेरा बयान उसी को लेकर था।'
https://twitter.com/sajjanvermaINC/status/1349705430339997704
मुख्यमंत्री पर निशाना साधने हुए वर्मा ने कहा, 'अपनी नाकामी को ढकने के लिए 21वर्ष का नया जुमला लाये हैं शिवराज। हमारे समाज में शादी की उम्र मताधिकार की उम्र से जोड़कर देखी जाती है, भाजपा सरकारें मताधिकार की उम्र भी 21 वर्ष करना चाहती है जिसकी शुरुआत के रूप में वह शादी की उम्र में बदलाव करना चाहती है।'
'गलती से मुंह से निकला प्रजनन शब्द'
उन्होंने कहा, लाड़ली लक्ष्मी योजना और कन्यादान योजना के भुगतान को टालने के लिये शिवराज शादी की उम्र बढ़ाना चाहते है। गलती से मुंह से मातृत्व की जगह प्रजनन शब्द निकला, जिसका मुझे खेद है। लेकिन मैं अपनी बात पर अब भी कायम हूं। बेटियों की शादी करने की उम्र 18 वर्ष ही रहना चाहिये 21 नहीं। अंत में शिवराज और भाजपा से कहना है कि राई का पहाड़ बना अपनी डर्टी पॉलिटिक्स करने से अच्छा है कि बेटियों की सुरक्षा और विकास के लिए कोई ठोस कदम उठायें।
https://twitter.com/sajjanvermaINC/status/1349705436711190530
दरअसल कुछ दिन पहले भोपाल में आयोजित नारी सम्मान कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने कहा था, लड़कियों की शादी की उम्र 18 से बढ़ाकर 21 साल की जानी चाहिए। इस मुद्दे पर विचार करने और बहस की जरूरत है। बेटा और बेटी को एक समान समझना होगा।
https://twitter.com/ANI/status/1349338316227760129
सीएम शिवराज से इसी बयान को लेकर बुधवार को कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा ने कहा, ‘डॉक्टरों के अनुसार लड़कियां 15 साल में प्रजनन के लायक हो जाती हैं तो किस आधार पर लड़कियों की शादी की उम्र 18 साल से बढ़ाकर 21 साल किया जाना चाहिए? शिवराज क्या डॉक्टर या वैज्ञानिक हो गए हैं? इस बयान पर विवाद बढ़ने के बाद सज्जन सिंह वर्मा ने सफाई दी है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें