/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/efgnhm-j.jpg)
Bhopal News: जहां कुछ समय पहले ही भोपाल के कलियासोत डैम के पास वाली सड़क पर बाघ का मूवमेंट देखा गया था। वहीं, एक बार फिर वाइल्ड कैट को देखा गया है। नए वीडियो में देखा जा सकता है कि बाघिन -123 के 2 शावक कलियासोत डैम के पास वाली सड़क को पार कर रहे थे, तभी एक कार वाले ने उन्हें देख लिया। हालांकि, कुछ ही देर में वे अंदर की झाड़ियों में चले गए।
यह भी पढ़ें... The kerala Story Jammu: दो समूहों के बीच हुई मारपीट में 5 छात्र घायल , जाने क्या है पूरा मामला
बताया जा रहा है कि शावकों की उम्र तीन से चार माह ही है। वन विभाग का कहना है कि दोनों शावकों को बाघिन-123 ने जन्म दिया है। जिसमें 1 नर है तो वहीं दूसरा मादा है। बताया जा रहा है कि बाघिन-123 शावकों के साथ शिकार पर निकली थी। तभी उसके शावक कैमरे पर कैप्चर हो गए।
[caption id="attachment_218762" align="alignnone" width="1183"]
भोपाल में टाइग्रेस-123 के 2 शावक[/caption]
उधर, शावकों के कलियासोत डैम के पास दिखे जाने का वीडियो सामने आने के बाद वन विभाग फिर से अलर्ट मोड पर आ गया है। वहीं डीएफओ आलोक पाठक ने बाघ इलाकों में निर्माण पर रोक लगाने की मांग की है। मामले को लेकर सोमवार को मीटिंग हुई, जिसमें भोपाल कलेक्टर आशीष सिंह शामिल हुए।
यह भी पढ़ें... Punjab News: स्कूल बस और पंजाब रोडवेज की बस में जोरदार टक्कर, 40 बच्चे घायल
इससे पहले 11 मई को भी कलियासोत रोड पर नीम वाले गेट के पास टाइगर को देखा गया था। जानकारी के अनुसार, दोपहर करीब 12:30 बजे कलियासोत रोड पर टाइगर देखा गया है। नीम वाले गेट के पास सीआई फॉर्म के पीछे पेट्रोलिंग वाहन के कैमरे में उसे ट्रेस किया गया।
यह भी पढ़ें... Kolkata: मच्छर के काटने से हुई मौत “दुर्घटना” नहीं, कलकत्ता हाई कोर्ट ने खारिज की याचिका, जानिए पूरा मामला
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें