/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Ayodhya-Ram-Mandir-agarbatti-update-1.jpg)
Ayodhya Ram Mandir Agarbatti: श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को अयोध्या में होनी है। उनकी पूजा के लिए गुजरात के एक राम भक्त ने 108 फीट लंबी (108 feet long incense stick ) और 3.5 फीट गोलाई की अगरबत्ती (Agarbatti) बनाई है। जो एक बार जलाने पर एक से डेढ़ साल तक महकेगी।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/12/Ayodhya-Ram-Mandir-agarbatti-859x559.jpg)
गुजरात के भक्त ने बनाई अगरबत्ती
अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के लिए देशभर से लोग सहयोग कर रहे हैं। इसी कड़ी में गुजरात से श्रीराम के भक्त ने इस विशाल अगरबत्ती को बनाया है। इसकी गोलाई 3.5 फीट और लंबाई 108 फीट है। गोपालक का कहना है कि इसे एक बार जलाने पर राम मंदिर को एक से डेढ़ साल तक सुंगधित करता रहेगा।
[caption id="attachment_285742" align="alignnone" width="859"]
अगरबत्ती बनाते हुए गोपालक[/caption]
इस भक्त ने बनाई अगरबत्ती
इस अनोखी अगरबत्ती को बड़ोदरा (Badora) श्री राम भक्त गोपालक विहा भाई भरवाड ने बनाया है। जानकारी के अनुसार गोपालक ने इसी साल मई महीने से घर के बाहर अगरबत्ती बनाने का काम शुरु किया था।
हालांकि बीच में बारिश का मौसम होने की वजह से काम बंद हो गया था। लेकिन बाद में इसे फिर से चालू कर दिया गया। अगरबत्ती बनाने में रोजाना दो से तीन घंटे का समय लगा रहा है। गोपालक के अनुसार अगरबत्ती को अयोध्या (Ayodhya) तक पहुंचाने में 30 लाख रुपए तक खर्च होने की संभावना है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें