Advertisment

CG News: छत्तीसगढ़ में 101 ईसाई परिवार बने हिंदू, पैर धोकर हुआ सभी का स्वागत

CG News: छत्तीसगढ़ के कोरबा में धर्मांतरण का शिकार हुए 101 परिवारों की धर्म सेना ने विधि-विधान से हिंदू धर्म में घर वापसी कराई।

author-image
Kalpana Madhu
CG News: छत्तीसगढ़ में 101 ईसाई परिवार बने हिंदू, पैर धोकर हुआ सभी का स्वागत

CG News: छत्तीसगढ़ के कोरबा में धर्मांतरण का शिकार हुए 101 परिवारों की धर्म सेना ने विधि-विधान से हिंदू धर्म में घर वापसी कराई। भाजपा नेता व दिलीप सिंह जूदेव के बेटे प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने घर वापसी करने वाले लोगों के गंगा जल से पैर पखारकर उनका सम्मान किया, हाथ जोड़ नमन किया और उन्हें तिलक लगा कर घर वापसी की बधाई दी।

Advertisment

उन्होंने कहा कि हिंदुत्व किसी जाति का नहीं राष्ट्रीयता का प्रतीक है, इतिहास गवाह है जहां-जहां हिंदू घटा है वहां देश बंटा है। इसलिए हिंदू बचाना मंदिर बनाने से भी बड़ा कार्य है क्योंकि हिंदू ही मंदिर बनाएगा मंदिर हिंदू नहीं।

अपनी चिंता को साझा करते हुए उन्होंने कहा, “हिंदू समाज की कुंभकर्णी निद्रा धर्मांतरण का मुख्य कारण है। हम अपने लोगों तक सनातन संस्कृति की सुगंध नहीं पहुंचा पा रहे हैं। समाज के मुखिया की जिम्मेवारी बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि वे सनातन संस्कृति के चौकीदार हैं उनकी सजगता समाज के बिखराव को रोक सकती है।

बड़े पैमाने पर हुआ धर्मांतरण

हिंदू धर्म सेना के प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र बहादुर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कटघोरा(CG News) और आसपास के क्षेत्र में बड़े पैमाने में धर्म परिवर्तन किया गया है।  हम हर उस परिवार की धर्म वापसी करवाते हैं, जो किसी कारण से किसी दूसरे धर्म में चले जाते हैं।

Advertisment

संबंधित खबरें :

CG News : गरीब हिंदुओं का कराया जा रहा था धर्म परिवर्तन, ग्रामीणों ने परिवार की कराई घर वापसी

Jagdalpur News: आदिवासी समाज का बड़ा फैसला, धर्म परिवर्तन करने वालों का होगा सामाजिक बहिष्कार

पिछले साल हमने 250 परिवारों की घर वापसी(CG News) करवाई थी, इस साल हमने 101 परिवारों की घर वापसी करवाई है।

Advertisment

धर्मांतरण करवाने वालों को चेतावनी

इस दौरान प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने चेतावनी देते हुए कहा कि मैं विरोधियों को चुनौती देता हूं।  ये धर्मांतरण का घिनौना कार्य बंद कर दो अन्यथा इसका दूरगामी परिणाम विचारणीय होगा। गौरतलब है कि धर्म सेना की ओर से आयोजित सनातन हिंदू धर्म में घर वापसी(CG News) कार्यक्रम के दौरान समाज प्रमुखों का भी सम्मान किया गया।

ये भी पढ़ें:

CG News: मुख्यमंत्री साय की CGPSC के अभ्यर्थियों से मुलाकात, 23 लाख किसानों को आज मिलेगा धान का बोनस

Chhattisgarh News: लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी कांग्रेस, प्रदेशाध्यक्ष दीपक बैज ने बताया किसे मिलेगा टिकट?

Advertisment

Top Hindi News Today: मप्र में मंत्रिमंडल का विस्‍तार आज, आर्मी चीफ जम्मू दौरे पर, महाराष्ट्र में कोरोना के 50 नए केस मिले

MP NEWS: बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष तक पहुंचा छिंदवाड़ा जिलाध्यक्ष-पूर्व मंत्री चंद्रभान का विवाद, क्या बोले बंटी साहू?

Atal Bihari Vajpayee: जब शादी की बात सुनकर छिप गए थे अटल जी, पिता के साथ एक ही कॉलेज में पढ़े; जानिए अनसुने किस्से

chhattisgarh news hindi news CG news conversion Korba bjp Hindu Sanatan Christian to Hindu Prabal Pratap Singh Judev
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें