रूस ने दुनिया के सबसे बड़े परमाणु बम विस्फोट (Tsar Bomba Nuke Test) का वीडियो दुनिया के सामने जारी कर दिया है। अब तक टॉप सीक्रेट रहे सबसे बड़े परमाणु बम विस्फोट का वीडियो सामने आया है। ‘इवान’ परमाणु बम की ताकत का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि, ये बम जापान के हिरोशिया में गिराए गए परमाणु बम से 3 हजार 333 गुना ज्यादा शक्तिशाली था। रूस ने कोल्ड वॉर के दौरान अपने जा बांबा डिवाइस का 30 अक्टूबर 1961 को बैरंट सागर में परीक्षण किया था।
MP NEWS : Jyotiraditya Scindia की पत्नी Priyadarshini Raje को रास आई चौपाटी, Guna में दिखा अलग अंदाज
Jyotiraditya Scindia की पत्नी Priyadarshini Raje को रास आई चौपाटी, Guna में दिखा अलग अंदाज केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की...