एनएटी में परीक्षा लेने वाला देश का पहला संस्थान होगा भोपाल का आईएचएम -

एनएटी में परीक्षा लेने वाला देश का पहला संस्थान होगा भोपाल का आईएचएम

भोपाल. पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने भोपाल स्थित होटल मैनेजमेंट संस्थान ( नेशनल काउंसिल फॉर होटल मैनेजमेंट एण्ड केटरिंग टेक्नालॉजी ) का निरीक्षण किया। उन्होंने मैनेजमेंट को अनुसूचित जाति और जनजाति के छात्र-छात्राओं का प्रवेश सुनिश्चित करने के लिये कोष बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इससे धनाभाव के कारण छात्र-छात्राएं शिक्षा से वंचित नहीं होंगे।

प्राचार्य आनंद कुमार सिंह ने बताया कि भोपाल का यह संस्थान देश में पहली बार 29 अगस्त को राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ( NAT ) के तहत ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा आयोजित करने जा रहा है। संस्थान के छात्रों का प्लेसमेंट प्रतिशत 200 से 300 प्रतिशत है। संस्थान के 950 विद्यार्थियों की ऑनलाइन क्लासेस जारी हैं। अब तक 52 वेबिनार भी हो चुके हैं।

मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड के संचालक डॉ. मनोज सिंह, मध्यप्रदेश इंस्टीट्यूट ऑफ हॉस्पिटेलिटी, ट्रेवल एण्ड टूरिज्म स्टडीज के संचालक डॉ पीके सिन्हा और संस्थान के प्रोफेसर्स भी उपस्थित थे।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password