Advertisment

हीराबेन ने बर्तन मांजकर की थी पीएम मोदी की परवरिश, देखे मां—बेटे का भावुक वीडियो

author-image
deepak
हीराबेन ने बर्तन मांजकर की थी पीएम मोदी की परवरिश, देखे मां—बेटे का भावुक वीडियो

PM Modi Mother Heeraben passes away : आज पूरे देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के एक बुरी खबर ने लोगों को बेहाल कर दिया। बीती रात भारत कें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मां हीराबेन का निधन हो गया। इस बात की जानकारी खुद पीएम मोदी ने ट्वीट करके दी। उन्होंने ट्वीट में लिखा था कि शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम... मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है। बता दें कि पीएम मोदी अपनी मां के बेहद करीबी थे। वह हर खास मौके पर अपनी मां से मिलने गुजरात जाया करते थे।

Advertisment

पीएम मोदी ने कई बार इंटरव्यू के दौरान अपनी मां का जिक्र किया करते थे। नरेन्द्र मोदी जब पहली बार प्रधानमंत्री बने थे तब भी वह अपनी मां हीराबेन से मिलने गुजरात गए थे। पीएम बनने के बाद जब मोदी अपनी मां के पास पहुंचे तो हीराबेन की खुशी का ठिकाना नहीं था। उन्होंने दोनों हाथों से पीएम मोदी को आशीर्वाद दिया था, उन्हें दुलारा था।

बेटे मोदी को ऐसे दुलारा

पीएम मोदी ने अपनी मां से मुलाकात की और उनसे आशीर्वाद लिया था। पीएम मोदी ने केसरिया रंग के कुर्ते में मां के पैर छुए। मां ने मोदी को दोनों हाथों से गोद में भरकर आशीर्वाद दिया। उसके बाद दोनों सोफे पर बैठ कर काफी देर तक बातें करते रहे। हीराबेन ने बातचीत के दौरान ही अपने बेटे को मिठाई भी खिलाई थी। हैरानी की बात यह है कि मोदी पीएम बनने के बाद अपने जन्मदिन पर अपनी मां से मिलने गांधीनगर बिना सुरक्षा के गए थे। इसी मौके पर मां ने जम्मू-कश्मीर के लिए पीएम मोदी को पांच हजार रुपये दान की थीं। पीएम मोदी के हीराबेन से मिलने का एक वीडियो उन्होंने जारी किया था।

बर्तन मांजा करती थी पीएम मोदी की मां

पीएम मोदी ने अपने मां के लिए एक पत्र भी लिखा था। पत्र में उन्होंने भावुकता के साथा बताया कि घर चलाने के लिए उनकी मां दूसरों के घर के बर्तन मांजा करती थीं। जब उन्हें कुछ समय मिलता तो दो पैसे कमाने के लिए वह चरखा भी चलाया करती थीं। कपास के छिलके से रूई निकालने का काम, रुई से धागे बनाने का काम, मां खुद अपने हाथों से करती थी।

Advertisment
PM Modi पीएम मोदी National Hindi News heeraben modi modi mother narendra modi mother pm modi meets mother heeraben modi pm modi mother heeraben modi news heeraben modi passed away heeraben modi passes away Heeraben passes away modi mother passed away Modi's mother passes away Mother passes away pm modi mother heeraben pm modi mother heeraben passes away pm modi mother passes away pm modi on heeraben pm modi's mother heeraben passes away pm modi's mother heeraben passes away in ahmedabad pm modi's mother heeraben passes away in ahmedabad hospital मां का निधन मोदी की मां का निधन हीराबेन का निधन
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें