Advertisment

हिंदू मां की कोख से पैदा हुआ था ये मुग़ल बादशाह, उसकी रगों में था राजपूती खून

author-image
Shyam Nandan
हिंदू मां की कोख से पैदा हुआ था ये मुग़ल बादशाह, उसकी रगों में था राजपूती खून

Mughal Badshah Born of Hindu Mother: मुग़ल बादशाहों में शाहजहां के शासनकाल को ताजमहल और दिल्ली के लालकिला जैसे भव्य और विशाल इमारतों के बारे में याद किया जाता है। शाहजहां ने 30 साल से भी ज्यादा समय तक गद्दी संभाली थी। उसके समय में मुगल सल्तनत का गौरव अपनी सबसे अधिक ऊंचाई पर था।

Advertisment

शाहजहां के बचपन का नाम खुर्रम था। वह बादशाह जहांगीर का तीसरा बेटा था। लेकिन क्या आप जानते हैं, उसकी मां कौन थी?

यह भी पढ़ें: Drinking alcohol facts : ज्यादा शराब पीने से मांसपेशियों की हो सकती है हानि, रिसर्च में दावा

शाहजहां की मांकौन थी?

आपको बता दें, खुर्रम यानी शाहजहां की मां का नाम था- जगत गोसाईं। जगत गोसाईं राजपूत खानदान से ताल्लुक रखती थीं। वे राठौड़ वंश के जोधपुर के राजा ऊदल के पुत्री थीं।

Advertisment

आपको यह जानकार भी हैरत होगी कि शाहजहां के पिता जहांगीर की मां भी हिन्दू थीं। इतिहास कहता है कि जहांगीर की मां का नाम बदल कर मरियम उज्जमानी रखा गया था। इस लिहाज से देखें तो शाहजहां का तीन-चौथाई डीएनए (DNA) हिन्दू का था। यानी, शाहजहां का 75 प्रतिशत खून राजपूती था।

यह भी पढ़ें: Top 10 Cities of World: दुनिया के 10 सबसे बड़े शहर, जानिए किस पायदान पर हैं दिल्ली और मुंबई

क्या शाहजहां हिन्दू बन जाता?

शायद यही कारण था कि शाहजहां का पालन पोषण उनकी मां ने नहीं बल्कि रुकैया सुल्तान बेगम ने किया था। ऐसा बादशाह अकबर के आदेश पर किया किया था। कुछ विद्वान बताते हैं कि अकबर को डर था कि कहीं शाहजहां का झुकाव हिन्दू धर्म के प्रति न हो जाए या वह हिन्दू धर्म न अपना ले।

Advertisment

केवल यही नहीं, अकबर ने खुर्रम का पालन-पोषण अपनी नज़रों के सामने करवाया था, ताकि कोई चूक न हो जाए। इतिहास के अनुसार, अकबर की मौत की बाद ही खुर्रम अपनी असली मां के पास लौट पाया था।

यह भी पढ़ें: Neuralink Brain Chip :मानव मस्तिष्क में चिप लगाने के ट्रायल की मिली मंजूरी,अब तक किस पर हो चूका परीक्षण

21 दिन तक शाहजहां ने मनाया था मां का शोक

कहते हैं, खुर्रम यानी शाहजहां को अपनी मां जगत गोसाईं से बहुत लगाव था। जब 8 अप्रैल, 1619 को जगत गोसाईं का निधन हुआ तो शाहजहां शोक के सागर में डूब गया। वह इतना दुखी था कि जहांगीर को उसकी बहुत फ़िक्र हो गई थी।

Advertisment

शाहजहां ने पूरे 21 दिन तक अपनी मां के जाने का मातम मनाया था। इस समय शाहजहां की बेगम मुमताज महल ने उसको संभालने की पूरी कोशिश की थी। उस दौरान मुमताज गरीबों में खाना बंटवाती थीं।

ये भी पढ़ें:

MP Cyclone Biparjoy Effect: गुजरात, राजस्थान के बाद अब मध्य प्रदेश में ‘बिपरजॉय’ तूफान का असर!

Petrol-Diesel Sale: मानसून आने के साथ पेट्रोल-डीजल की बिक्री घटी, जानें कितने घटे रेट

Bahubali Samosa: मेरठ में 8 किलो का ‘बाहुबली’ समोसा, 30 मिनट में खाने वाले को मिलेंगे 51,000 रुपये

Construction of Pumped Storage Project: इंदिरा सागर बांध के पास एनएचडीसी  करेगी 525 मेगावाट पंप स्टोरेज परियोजना का निर्माण

iPhone 15 News: iPhone 15 बनना हुए शुरू! जानिए कब होगा लॉन्च और कितनी होगी कीमत

शाहजहां, शाहजहां की माता, शाहजहां किसका बेटा था, जगत गोसाई, मुगल बादशाह शाहजहां की मां, जगत गोसाई कौन थी, जगत गोसाई का असली नाम, हिंदू मुग़ल बादशाह, मुग़ल बादशाह, shahjahan, shahjahan mother, shahjahan hindu mother, hindu mughal badshah, Mughal Badshah Born of Hindu Mother

hindu mughal badshah Mughal Badshah Born of Hindu Mother shahjahan shahjahan hindu mother shahjahan mother शाहजहां शाहजहां किसका बेटा था शाहजहां की माता हिंदू मुग़ल बादशाह
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें