Advertisment

हिंदुस्तिानी ही नही बल्कि अफगानी पठान हैं बजरंगी भाईजान सलमान खान

author-image
deepak
हिंदुस्तिानी ही नही बल्कि अफगानी पठान हैं बजरंगी भाईजान सलमान खान

Salman Khan 57th Birthday : बॉलीवुड के बजरंगी भाईजान यानि सलमान खान आज 57वां जन्मदिन मना रहे है। बीते सोमवार की रात को मुंबई में उनके जन्मदिन के उपलक्ष्य में एक जश्न रखा गया था जिसमें शाहरूख खान से लेकर कई फिल्मी हस्तियों ने शिरकत की थी। आज हम आपको सलमान खान के जीवन सी जुड़ी ऐसी अहम बाते बताने जा रहे है जो शायद ही आपने सुनी होंगी...

Advertisment

सलमान खान भारतीय सिनेमा के वो अभिनेता है जो बीते 34 साल से स‍िनेमा के पर्द पर एंटरटेनमेंट का तड़का लगा रहे हैं। बीते 12 साल में उनकी करीब 15 फिल्‍में 100 करोड़, 200 करोड़ और 300 करोड़ क्‍लब में हैं। सलमान खान का जन्म मध्यप्रदेश के इंदौर में 27 दिसंबर 1965 को हुआ था। सलमान खान ने सुबह 10 बजकर 45 मिनट पर इंदौर के कल्‍याणमल नर्सिंग होम में जन्म लिया था। यह वही नर्सिंग होम है जिसे महाराजा होल्‍कर ने बनवाया था। सलमान की डिलिवरी अस्‍पताल में दाई रुकमणि भाटी ने करवाई थी। उस दौर में उनके पिता सलीम खान ने बख्‍शीश में 100 रुपये दाई को दिए थे।

अफगानी पठान है सलमान खान

सलमान खान के पूर्वज अफगानिस्‍तान के पठान थे, लेकिन उनके दादा के पिता जी अब्दुल लतीफ खान एक बाबा के साथ इंदौर आ गए थे। उनके परिवार की तीन पीढ़ियां सेना में भर्ती हुईं। वही सलमान खान की मां सलमा महाराष्‍ट्र की हैं। उनका असली नाम सुशीला चरक है। खबरों के अनुसार सलमान खान के पूर्वज 18वीं शताब्‍दी में अफगानिस्‍तान से हिंदुस्‍तान आए थे। इंदौर के महाराजा होल्कर ने उनके पूर्वजों को शरण दी थी।

इंदौर के डीआईजी थे सलमान के दादा के पिता

सलमान खान के दादाजी के पिता अब्‍दुल राश‍िद खान इंदौर के डीआईजी रह चुके है। वह होल्‍कर राम में डीआईजी के पद पर थे। उन्हें 'दिलेर जंग' की उपाधि भी मिल चुकी है। सलमान खान के दादा अब्दुल राशिद खान को एक बार एक खाना भी मिला था। अपनी किताब 'बीइंग सलमान' के अनुसार इंदौर के बड़वाली चौकी में अब्‍दुल राश‍िद खान ने एक बिल्‍ड‍िंग खरीदी थी। जब उसे तोड़कर घर बना रहे थे, तब वहां एक खजाना मिला था। खजाना मिलने के बाद वह इमारत बेचकर इंदौर के पॉस इलाके पलासिया में एक जमीन खरीदकर घर बनाया था।

Advertisment

साबुन के शौकीन सलमान

सलमान खान साबुन के बहुत शौकीन है यह बात बहुत ही कम लोगों को पता है। उनके बाथरूम में 10 से अध‍िक तरह के साबुन रहते हैं। ये सभी साबुन फूलों और फलों के रस से बनते हैं, सलमान खान को बचपन से बाइक्‍स का भी शौक रहा है। उन्होंने अपनी कमाई से ही एक डर्ट बाइक खरीदी थी।

Salman khan salman khan movies salman khan news salman khan songs Salman Khan birthday ayat sharma salman khan birthday happy birthday salman happy birthday salman khan salman kha birthday salman khan 57th birthday salman khan 57th birthday celebration salman khan 57th birthday party salman khan birthday 2021 salman khan birthday 2022 salman khan birthday celebration salman khan birthday gift salman khan birthday party salman khan birthday status
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें