Advertisment

सैफ़ अली ख़ान के बेटे Ibrahim Ali Khan जल्दी ही कर सकते हैं बॉलीवुड में डेब्यू ,करण जौहर करेंगे लॉन्च!

author-image
Bansal News
सैफ़ अली ख़ान के बेटे Ibrahim Ali Khan जल्दी ही कर सकते हैं बॉलीवुड में डेब्यू ,करण जौहर करेंगे लॉन्च!

मुंबई। बॉलीवुड के नवाब कहें जाने वाले एक्टर 'सैफ़ अली ख़ान' के बड़े बेटे 'इब्राहिम अली खान' जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कहा जा रहा है कि 'करण जौहर' जल्द ही सैफ़ अली ख़ान के बेटे इब्राहिम अली ख़ान को लॉन्च करने जा रहे है। बताया जा रहा है कि उनकी फिल्म अगले साल 2023 तक रिलीज हो सकती है । ऐसा बताया जा रहा है कि करण जौहर इसके लिए पूरी तैयारी कर चुके है। करण जौहर वैसे भी स्टार किड्स को लॉन्च करने के लिए फैमस है, और इसके चलते उन पर कई बार नेपोटिज्म तथा स्टार किड्स को लॉन्च करने के आरोप लगते रहते है। जिसके चलते वो हमेशा चर्चाओं मे बने रहते है। और ऐसा भी बताया जा रहा है कि इस फिल्म की कहानी डिफेंस पर आधारित होगी। जिसमें इब्राहिम अली खान एक्टिंग करेंगे और शायद मुख्य किरदार में नज़र आयेंगे।

Advertisment

इस फिल्म का निर्देशन बोमन ईरानी के बेटे 'कायोज ईरानी' करेंगे ऐसा बताया जा रहा है । लेकिन आपको बता दें कि अभी तक इस बारे मे कोई ऑफिशियल अनॉउसमेंट नही की है। आपको बता दें कि करण जौहर की अपकमिंग फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में इब्राहिम अली ख़ान करण जौहर को असिस्ट कर रहे है। जो कि अगले साल 28 अप्रैल 2023 को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में रणवीर सिहं,आलिया भट्ट, धर्मेंद्र, शबाना आज़मी,जया बच्चन,तथा प्रीती जिंटा भी नज़र आयेंगी ।

इब्राहिम अली ख़ान की बहन सारा अली ख़ान भी साल 2018 में डेब्यू कर चुकी है। सारा ने फिल्म केदारनाथ से डेब्यू किया था । जिसमें इन्होंने काफी अच्छी एक्टिंग की थी। और अपनी एक्टिंग से लोगो का दिल भी जीता और इंडस्ट्री में अपनी एक जगह बनाई । हम उम्मीद करते है कि इब्राहिम भी अपनी बहन सारा की तरह ही अपनी एक्टिंग से लोगो का दिल ज़रुर जीतेंगे ।

इब्राहिम अली ख़ान अकसर अपनी सिस्टर सारा अली ख़ान के साथ के देखें जाते है,और ये दोनों सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहते है और फैंस के लिए खूब फ़ोटो डालते रहते है। सारा अली ख़ान और इब्राहिम अली ख़ान ये दोनों सैफ अली ख़ान और उनकी पहली पत्नी अमृता सिहं के बच्चे है।

Advertisment
saif ali khan boman irani son Ibrahim ali khan ibrahim ali khan debut ibrahim ali khan debut movie kayoze" sara ali khan brother
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें