Advertisment

सुशासन सप्ताह, कलेक्टर बोले लोगों के प्रति सहानुभूति रख कर करें कार्य

author-image
deepak
सुशासन सप्ताह, कलेक्टर बोले लोगों के प्रति सहानुभूति रख कर करें कार्य

शाजापुर/आदित्य शर्मा : शाजापुर, जिले में बेहतर शासन व्यवस्था बनाने के लिए व सरकार की योजना को मूर्त रूप देने के लिए जिला प्रशासन ने सुशासन सप्ताह अंतर्गत कार्यशाला का आयोजन किया गया।

Advertisment

publive-image
जिले में 19 दिसंबर से 25 दिसंबर तक सुशासन सप्ताह के तहत प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम का आयोजन भी किया जा रहा है। कलेक्ट्रेट कार्यालय सभाकक्ष में कार्यशाला को संबोधित करते हुए कलेक्टर दिनेश जैन ने कहा कि जिला प्रशासन का उद्देश्य है कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच कर उन्हें पात्रतानुसार योजनाओं का लाभ दें। समाज के विकास में आप सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों का बहुत बड़ा योगदान है। आप सभी अपने कार्यों व दायित्वों का निर्वहन पूरी पारदर्शिता, जिम्मेदारी और संवेदनशीलता के साथ करें।

publive-image
कलेक्टर श्री जैन ने कहा कि लोगों के प्रति सहानुभूति के साथ अपने आपको सामने रखते हुए कार्य करें। सुशासन का यही मूलमंत्र है। कलेक्टर श्री जैन ने कहा कि आपको जो पद पर कार्य करने के लिए मिला है उसमें सुशासन के मानवीय दृष्टिकोण से बहुत से कार्य आपके द्वारा किये जा सकते हैं। यह आपके कॅरियर के लिए बहुत फायदेमंद हो सकता है। कार्य करने में पारदर्शिता बहुत ही आवश्यक होती है। पारदर्शिता के साथ अगर हम लोगों के प्रति जवाबदेह बनते हैं तो यह सुशासन के लिए बहुत ही कारगर सिद्ध होगा।

publive-image
कार्यशाला को प्रभारी एड़ीएम अजीत श्रीवास्तव, जिला शिक्षा अधिकारी विवेक दुबे, जिला कोषालय अधिकारी जी.एल.गुवाटिया, उप संचालक कृषि कमल सिंह यादव, उपसंचालक पशु चिकित्सालय डॉ.शर्मा, जिला श्रम अधिकारी श्री रजक ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन रविन्द्र श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में जिला अधिकारीगण व कर्मचारीगण उपस्थित थे।

Advertisment

[video width="640" height="352" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2022/12/WhatsApp-Video-2022-12-23-at-5.52.57-PM.mp4"][/video]

MP news madhya pradesh news Shajapur shajapur News shajapur News in Hindi mp shajapur news shajapur hindi news shajapur latest news shajapur mp news shajapur news aaj ki shajapur news hindi shajapur news in hindi today shajapur news live shajapur news madhya pradesh shajapur news mp shajapur news today shajapur today latest news shajapur today news shajapur in hindi news SHAJAPUR ACCIDENT NEWS shajapur breaking news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें