Advertisment

सीएम शिवराज का ऐलान, मध्यप्रदेश आएंगे तीन बाघ, आदेश जारी

author-image
deepak
सीएम शिवराज का ऐलान, मध्यप्रदेश आएंगे तीन बाघ, आदेश जारी

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शिवपुरी जिले के दौरे पर पहुंचे थे। इस दौरान माधव नेशनल पार्क से सैलिंग क्लब पहुंचे। जहां उन्होंने माधव नेशनल पार्क को टाइगर रिजर्व बनाने के संबंध में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं प्रदेश की खेल एवं युवा कल्याण मंत्री, शिवपुरी विधायक श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया और वन विभाग के अधिकारियों के साथ चर्चा की।

Advertisment

मुख्यमंत्री ने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि माधव नेशनल पार्क को टाइगर रिजर्व का प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा जाए। इस दौरान केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने माधव नेशनल पार्क को कोर एवं बफर जोन बनाने पर चर्चा की। चर्चा के दौरान वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि माधव नेशनल पार्क 375 वर्ग किलोमीटर का कोर एरिया है जबकि बफर जोन के रूप में 1650 वर्ग किलोमीटर है, जिसका शासन को प्रस्ताव भेजा जाएगा।

आएंगे तीन बाघ

इस दौरान अधिकारियों ने बताया कि माधव नेशनल पार्क में 15 जनवरी तक तीन टाइगर आयेंगे इनमें से 2 मादा टाइगर बांधवगढ़ से और 1 नर टाइगर पन्ना टाइगर रिजर्व से भेजा जा रहा है। इस दौरान पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री महेन्द्र सिंह सिसौदिया, सांसद डॉ.के.पी.सिंह यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम, कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल आदि मौजूद थे।

Madhav National Park national park madhav national park and the heritage of scindia dynasty madhav national park blog madhav national park by shekhawat sir madhav national park fees madhav national park gwalior madhav national park madhya pradesh madhav national park safari madhav national park shivpuri madhav national park shivpuri madhya pradesh madhav national park shivpuri mp madhav national park tiger national park in madhya pradesh national parks in india
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें