/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/K-2.jpg)
कोल्लम। मलयालम सिनेमा को अंतरराष्ट्रीय ख्याति दिलाने वाले प्रमुख उद्योगपति और कई समानांतर फिल्मों के निर्माता अचानी रवींद्रनाथन का निधन हो गया है।
वह नब्बे साल के थे और उन्होंने पिछले सोमवार को नवती मनाई थी। रवि के कुल 14 फिल्मों को 18 राष्ट्रीय और राज्य पुरस्कार प्राप्त हुए हैं।
इनका पूरा नाम के रवींद्रनाथन नायर है। वह पोकुवील, एलीपत्थयम, मंज, मुखमुखम, अनंतराम, सियारहान जैसी बेहद प्रशंसित फिल्मों का निर्माण कर चुके थे।
काजू उद्योग में भी रहा मजबूत पकड़
फ़िल्म निर्माण कंपनी जनरल पिक्चर्स के बैनर तले उन्होंने कलात्मक मूल्य की लगभग पंद्रह फ़िल्मों का निर्माण किया।
इन्हें वितरित करने के लिए प्रताप फिल्म्स नामक एक फिल्म वितरण कंपनी की स्थापना की गई थी।
केरल के काजू उद्योग में के. रवींद्रनाथन का नाम भुलाया नहीं जा सकता। देश उन्हें प्यार से जनरल पिक्चर्स रवि, अचानी रवि, रवि मुदाली आदि कहकर बुलाता था।
लगातार 25 दिनों तक चली फिल्म
पहली फिल्म 'अनवेचिचू ऐनवेथी निल्ला' थी जो 1967 में रिलीज हुई थी। यह फिल्म परप्पुरम के उपन्यास पर आधारित थी।
इसके निर्देशक थे पी भास्करन और प्रोडक्शन सिर्फ रवि के तौर पर दिया गया था। यह फिल्म फिल्म लगातार 25 दिनों तक चली।
1973 में रिलीज हुई 'अचानी' जबरदस्त हिट रही। इस फिल्म से हुआ पूरा मुनाफा उन्होंने समाज सेवा में खर्च कर दिया।
कोल्लम पब्लिक लाइब्रेरी और सोपानम कला केंद्र की शुरुआत अचानी के मुनाफे से की गई थी।
2008 में मिला लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार
प्रणवम थिएटर्स के मालिक रवींद्रनाथन नायर दो बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समिति और दो बार राज्य फिल्म विकास निगम के सदस्य रहे।
उन्होंने केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के सदस्य और 1981 के राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में जूरी सदस्य के रूप में भी काम किया।
2008 में, उन्हें लाइफटाइम अचीवमेंट के लिए केरल फिल्म अकादमी के जे.सी. डैनियल पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
ये भी पढ़ें :
Brain-eating amoeba: कोरोना महामारी के बाद फैल रहा ये नया संक्रमण, दूषित पानी बन रहा वजह
iPhone Users Warning : आईफोन यूजर्स जल्द से कर लें ये काम, भारत सरकार ने जारी की चेतावनी
Shahid-Mira Kapoor Anniversary: शाहिद-मीरा की शादी को पूरे हुए 8 साल, इमोशनल पोस्ट शेयर कर कही बात
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें