Advertisment

सारिका के वीडियो एल्बम का प्रमुख सचिव एवं आयुक्त जनसम्पर्क ने किया विमोचन

author-image
deepak
सारिका के वीडियो एल्बम का प्रमुख सचिव एवं आयुक्त जनसम्पर्क ने किया विमोचन

पर्यटन के साथ अन्य आर्थिक गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के स्वैच्छिक प्रयासों की प्रशंसा करते हुये मध्यप्रदेश शासन के प्रमुख सचिव एवं आयुक्त जनसम्पर्क श्री राघवेंद्र कुमार सिहं ने नर्मदापुरम की पुकार, पर्यटन बार-बार शीर्षक से सारिका घारू द्वारा निर्मित 7 वीडियो गीतों के गीतों का एल्बम जारी किया।

Advertisment

publive-image
इस अवसर पर सारिका ने बताया कि नर्मदापुरम में पचमढ़ी, मढ़ई, तवानगर, जैसे प्राकृतिक स्थल हैं इसके साथ ही बांद्रभान, नर्मदापुरम का घाट , आंवली घाट जैसे धार्मिक स्थल वर्षाें से पर्यटकों को आकर्षित करते रहे हैं। इसके अतिरिक्त माखनलाल चतुर्वेदी, हरिशंकर परसाई एवं भवानीप्रसाद मिश्र जैसे ख्यातिप्राप्त साहित्यकारों की यह जन्मस्थली है। सतपुड़ा नेशनल पार्क में नवीन पर्यटन केंद्रो को पर्यटकों का आकर्षित करने सुविधायें बढ़ाई गई हैं। इन सभी बातों को मधुर गीतों के माध्यम से दर्शाया गया है।

publive-image

सारिका ने जानकारी दी कि वे इन गीतों को आमलोगों तक पहुचाने का प्रयास कर रही हैं। इन गीतों का निर्माण उन्होंनें स्वैच्छिक रूप से स्वयं के व्यय पर किया है।

[video width="640" height="352" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2022/12/WhatsApp-Video-2022-12-23-at-11.36.52-AM.mp4"][/video]

Advertisment
sarika gharu Sarika Gharu bhopal
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें