Advertisment

साइबर ठगों का शिकार हुई नागपुर की महिला बैंक मैनेजर, ऑनलाइन सामान बेचने के लिए डाला था विवरण

author-image
Bansal news
साइबर ठगों का शिकार हुई नागपुर की महिला बैंक मैनेजर, ऑनलाइन सामान बेचने के लिए डाला था विवरण

Cyber Crime: नागपुर में एक प्रमुख बैंक में कार्यरत महिला मैनेजर को साइबर धोखाधड़ी की शिकार हुई है। महिला मैनेजर को 5.10 लाख रुपये की चपत लगी है। बैंक मैनेजर महिला के साथ यह धोखाधड़ी उस समय हुई जब वह ऑनलाइन मार्केटप्लेस पर कुछ घरेलू सामान बेचने की कोशिश कर रही थी मैनेजर ने इसे लेकर अब नागपुर पुलिस में अपनी शिकायत दर्ज कराई है।

Advertisment

ऑनलाइन सामान बेचना चाहती थी

पुलिस अधिकारी ने बताया कि स्मिता विश्वास ने ऑनलाइन साइट पर समान बेचने के लिए रेफ्रिजरेटर और सोफे का कुछ विवरण अपलोड किया जिसे वह बेचना चाहती थी।

स्मिता को जल्द एक व्यक्ति का फोन आया, जिसने कहा कि वह ये सामान खरीदना चाहता है। इसके बाद उसने महिला को भरोसे में लिया और महिला से वैरिफिकेशन के लिए 60 रुपये भेजने को कहा इसके बाद जो धोखाधड़ी हुई उससे महिला हैरान रह गई।

खाते से निकाले 5.10 लाख रुपय

पुलिस अधिकारी के अनुसार आरोपी ने महिला को प्रारंभिक सत्यापन लेनदेन के रूप में 60 रुपये भेजने के लिए कहा उसके ऐसा करने के बाद, उसने उसके खाते से 1.01 लाख रुपये निकाल लिए। इस राशि को वापस करने के नाम पर उसने फिर से 9,000 रुपये का भुगतान किया और आरोपी ने खाते के सारे पैसे, यानि 5.10 लाख रुपये निकाल लिए।

Advertisment

IPC के तहत मामला दर्ज

पुलिस अधिकारी का कहना है कि भारतीय दंड संहिता और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है और आरोपी को पकड़ने के प्रयास जारी हैं

लिंक का कोई विवरण नहीं होता

इस तरह के फ्रॉड के अक्सर लोग शिकार हो जाते है। ऐसा इसलिए, क्योंकि इस फ्रॉड में किसी भी लिंक पर क्लिक करने को नहीं कहा जाता है न ही इस फ्रॉड में यूजर के अकाउंट से फ्रॉडस्टर खुद पैसे निकालते हैं इस तरह के फ्रॉड OLX पर ऐड डालने वाले सेलर का भरोसा जीत कर किया जाता है।

ये भी पढ़ें:

हाई ब्लड प्रेशर को करना चाहते हैं कंट्रोल तो रोज सुबह करें ये व्यायाम

कर्नाटक से  राजस्थान के लिए निकला टमाटर से भरा ट्रक हुआ गयाब, व्यापारियों ने दर्ज कराई FIR

Advertisment

ड्रीम गर्ल 2 का नया पोस्टर रिलीज़, दिखी आयुष्मान खुराना संग अनन्या पांडे की जबरदस्त केमिस्ट्री

MP Weather Update: अगले 24 घंटे में 13 जिलों में होगी भारी बारिश! गरज-चमक के साथ Yellow Alert जारी

Bardhaman Zoo: बर्धमान चिड़ियाघर का होगा नवीनीकरण, लाए जाएंगे शेर और बाघ

Advertisment

Cyber Crime, Cyber Attack, Hacker, Security Issue

cyber crime cyber attack hacker Security Issue
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें