Advertisment

सबसे कम दाम में आया सैमसंग का जबरदस्त Samsung Galaxy M34 5G स्मार्टफोन

author-image
Bansal news
सबसे कम दाम में आया सैमसंग का जबरदस्त Samsung Galaxy M34 5G स्मार्टफोन

सैमसंग ने हाल ही में भारत में 20,000 रुपये से कम कीमत में अपना नया स्मार्टफोन Samsung Galaxy M34 5G लॉन्च किया है।

Advertisment

Galaxy M34 5G दो वेरिएंट में उपलब्ध है, एक 6GB रैम और 128GB कॉन्फ़िगरेशन, जो 16,999 रुपये में बिकता है और 8GB रैम और 128GB कॉन्फ़िगरेशन 18,999 रुपये में।

सैमसंग के अनुसार, ये शुरुआती कीमतें हैं, जिनमें बैंक ऑफर भी शामिल हैं।

क्या कुछ मिलने वाला है खास

[caption id="attachment_234234" align="alignnone" width="889"]Samsung-Galaxy-M34-5G Samsung Galaxy M34 5G[/caption]

Samsung Galaxy M34 5G, Galaxy F54 5G के समान ही एक स्मार्टफोन है। हालाँकि, इसकी कीमत को देखें तो थोड़ा अच्छा बनाया हुआ लगता है और हाई सेगमेंट के फोन के लिए भी उपयोगी हो सकता है।

Advertisment

कैमरा का डिज़ाइन गैलेक्सी F54 और यहां तक कि गैलेक्सी S23 के जैसा ही है। प्लास्टिक बॉडी पकड़ने में आरामदायक है, जबकि 6,000mAh बैटरी के कारण यह फोन थोड़ा भारी भी लगता है।

मिलेगा Full HD+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले

फिंगरप्रिंट सेंसर पावर बटन में ही दिया गया है  और इसमें आपको नीचे की तरफ एक हेडफोन जैक भी मिलता है।

इस फोन में Full HD+ रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.5 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले है।

Advertisment

सैमसंग का दावा है कि बैटरी एक बार चार्ज करने पर पूरे दो दिन तक चलनी चाहिए और फोन एक एडाप्टर के साथ 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

इतने कम कीमत में नहीं मिलेगा दूसरा स्मार्टफोन

Samsung Galaxy M34 5G में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (स्थिरता) के साथ 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है, जो इतने कीमत में किसी और फोन में देखने को नहीं मिलता है।

इस स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और तीसरा मैक्रो कैमरा भी है। वहीं सेल्फी के लिए आपको डिस्प्ले नॉच (ऊपरी साइड में) में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा मिलता है।

Advertisment

कैमरा हाई क्वालिटी नाइट मोड सपोर्ट करता है, जिसे सैमसंग नाइटोग्राफी के रूप में प्रस्तुत करता है।

पांच साल तक सुरक्षा अपडेट देने का वादा

अंतिम लेकिन महत्वपूर्ण बात, सैमसंग Samsung Galaxy M34 5G वन यूआई 5.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करता है।

सैमसंग ने इसमें चार जेनरेशन तक ओएस (ऑपरेटिंग सिस्टम) अपग्रेड और पांच साल तक सुरक्षा अपडेट देने का वादा किया है।

Samsung Galaxy M34 5G निश्चित रूप से अपनी सीरीज में सबसे आकर्षक स्मार्टफोन नहीं है, और नए Realme Narzo 60 5G जैसे अन्य स्मार्टफोन निश्चित रूप से अधिक आकर्षक लगते हैं।

ये भी पढ़ें :

Mission Impossible 7: फिल्म में दिखेगा अब तक का खतरनाक स्टंट, आखिर कैसे हीरो टॉम क्रूज ने किया शूट

UCC Issues: UCC को लागू करने को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री गुलाम बनी आजाद ने दिए बयान, जानें क्या कहा

UCC Issues: UCC को लागू करने को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री गुलाम बनी आजाद ने दिए बयान, जानें क्या कहा

PM Modi Speech: वारंगल में 21वीं सदी में विकास को लेकर बोले पीएम मोदी, पढ़ें विस्तार से

AIIMS Vacancy: एम्स में नॉन-टीचिंग पदों पर बंपर भर्ती, जानें शैक्षणिक योग्यता

samsung smartphone Samsung Galaxy Galaxy M34 5G Samsung Galaxy M34 5G सैमसंग स्मार्टफोन Samsung Latest Smartphone गैलेक्सी M34 5G सैमसंग गैलेक्सी सैमसंग गैलेक्सी M34 5G सैमसंग नवीनतम स्मार्टफोन
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें