Advertisment

सनसनीखेज! डॉक्टर ने की पत्नी की बेहरहमी से हत्या, लगभग 300 किमी दूर जाकर किया अंतिम संस्कार

author-image
Bansal News
सनसनीखेज! डॉक्टर ने की पत्नी की बेहरहमी से हत्या, लगभग 300 किमी दूर जाकर किया अंतिम संस्कार

नई दिल्ली। लाखरपुर खीरी से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। डॉक्टर ने अपनी हत्या कर उसको शव को बक्से में भर कर घर से लगभग तीन सौ किमी दूर गंगा किनारे पर ले जाकर उसका अंतिम संस्कार भी कर डाला। अब आरोपी डॉक्टर पुलिस के हत्ते चढ़ चूका है। पुलिस के मुताबिक26 नवंबर 2022 को शाम करीब 5 बजे डॉक्टर आशुतोष और उनकी पत्नी डॉक्टर वंदना शुक्ला के बीच मारपीट शुरू हुई उसी मारपीठ में डॉक्टर की पत्नी के सिर पर कोई भारी चीज लगी जिससे की उसकी मौत हो गई। अब पुलिस ने डॉक्टर और उसके पिता दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।

Advertisment

कर दिया अंतिम संस्कार

पुलिस का कहना है कि आशुतोष ने अपने पिता गौरी शंकर अवस्थी को अपनी पत्नी की मौत के बारें में बताया था। आरोपी डॉक्टर ने शव को ठिकाने लगाने के लिए शहर से लगभग 300 किलोमीटर दूर की जगह चुनी उसने वंदना की शव को एक बड़े से बक्से में भर कर शहर से दूर ले गया इसके लिए उसने पिकअप वेन का सहारा लिया जिसके बाद एंबुलेंस के जरिए शव को लगभग 300 किलीमीटर दूर गढ़मुक्तेश्वर लेकर पहुंच गया जिसके बाद उसने 1300 रुपये की पर्ची कटवाई और नदी किनारे अंतिम संस्कार कर दिया। अंतिम संस्कार करने के बाद पत्नी की गुमसुदगी की भी रिपोर्ट दर्ज करा दी।

किया गुनाह कबूल

जब पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने के बाद मामले की छानबीन शुरू की तो एक बाद एक सच सामने आने लगे। सच्चाई सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी बेटे को उसके पिता को गिरफ्तार कर लिया जहां उन्होंने अपने गुनाह को भी कबूल कर लिया है। दोनों अभी पुलिस के गिरफ्त में और मामले की जांच अभी चल रही है।

body arrested गिरफ्तार police doctor पत्नी crime news पुलिस Lakhimpur kheri यूपी up crime उत्तर प्रदेश डॉक्टर "क्राइम" मर्डर अंतिम संस्कार लखीमपुर खीरी wife murder Uttar Pradesh crime 400km away cremate Lakhimpur Kheri Crime Uttar Pradesh. क्राइम
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें