Advertisment

शादीशुदा महिलाओं को केंद्र सरकार देगी 6,000 रुपये का तोहफा

author-image
deepak
शादीशुदा महिलाओं को केंद्र सरकार देगी 6,000 रुपये का तोहफा

PM Matritva Vandana Yojana : PM Matritva Vandana Yojanaअगर आप शादीशुदा महिला हैं तो यह खबर आपके लिए है। अब शादीशुदा महिलाओं के लिए केंद्र सरकार ने कुछ स्कीम्स शुरू की है। आज हम आपको एक ऐसी स्कीम के बारे में बताएंगे जिससे शादीशुदा महिलाओं को काफी फायदा पहुंचने वाला है। पीएम मातृत्वा वंदना योजना के तहत सरकार महिलाओं को 6,000 रुपये देगी। आइए जानते हैं कि कैसे मिलेगा आपको इसका फायदा

Advertisment

महिलाओं को मिलेगी आर्थिक मदद

पीएम मातृत्वा वंदना योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को सरकार आर्थिक मदद देगी। देश में बहुत से ऐसे वर्ग हैं जो पोषित आहार से वांछित हैं। ऐसे में गर्भधारण के दौरान अगर होने वाली मां पोषित आहार का ग्रहण नहीं करेगी तो कुपोषित और बीमार बच्चे के होने का खतरा रहता है। इन्हीं सब मुद्दों को ध्यान में रखते हुए इस योजना को शुरू किया गया है।

स्कीम की खासियत

पीएम मातृत्वा वंदना योजना को 1 जनवरी 2017 में शुरू किया गया था। इसका फायदा उठाने के लिए पहली शर्त है कि गर्भवती महिला 19 साल की या उससे ऊपर होनी चाहिए। इस स्कीम का फायदा उठाने के लिए महिलाओं को ऑफलाइन ही आवेदन करना होगा। बता दें कि सरकार 6 हजार रुपये को लाभार्थी के खाते में 3 किस्तों में ट्रांसफर किया जाएगा।

कैसे मिलेगा लाभ?

पीएम मातृत्वा वंदना योजना के तहत लाभार्थी को पहले चरण में 1,000 रुपये, दूसरे चरण में 2,000 रुपये और तीसरे चरण में 2,000 रुपये गर्भवती महिलाओं को दिए जाते हैं। वहीं बच्चे के जन्म के समय अस्पताल में भर्ती होने पर सरकार आखिर में 1,000 रुपये देती है। बता दें कि केंद्र सरकार के इस स्कीम के तहत सीधे गर्भवती महिलाओं के खाते में पैसे ट्रांसफर किए जाएंगे। अगर इस दौरान आपको इसके आवेदन में किसी भी तरह की समस्या आ रही है तो आप हेल्पलाइन नंबर 7998799804 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा आप ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर भी संपर्क कर सकते हैं।

Advertisment
Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana government schemes list 2022 how to apply for pradhanmantri matru vandana yojana how to apply pradhanmantri matritva vandana yojana matritva vandana yojana matru vandana yojana matru vandana yojana 2022 pm matritva vandana yojana pm matritva vandana yojana form pm matritva vandana yojana helpline number pm matritva vandana yojana online application pm matritva vandana yojana status pm matru vandana yojana pmmvy yojana pradhan mantri matritva vandana yojana pradhan mantri matritva vandana yojana form pdf in hindi pradhanmantri matru vandana yojana what is pradhanmantri matru vandana yojana पीएम मातृत्व वंदना योजना
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें