/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Shajapur-rain-news-scaled-2.jpg)
शाजापुर/आदित्य शर्मा : शाजापुर में सुबह बूंदाबांदी और फिर हल्की व तेज बारिश हुई। लगभग 30 मिनट से अधिक मावठे का पानी गिरा। जिसके चलते ठंड बड गई और मौसम भी शुष्क हो गया वहीं बारिश की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गई।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/12/WhatsApp-Image-2022-12-13-at-3.57.50-PM-859x483.jpeg)
शहर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में मौसम में बदलाव देखने को मिला। हल्के बादल छाए रहने के साथ ही हल्की से तेज बारिश हुई। जिले में करीब 30 मिनट से भी अधिक देर तक मावठे की बारिश हुई।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/12/WhatsApp-Image-2022-12-13-at-3.56.36-PM-859x483.jpeg)
बारिश के बाद मौसम में ठंडक घुल गई। बारिश को लेकर कृषि मौसम विज्ञान केंद्र ने पूर्व में ही अंदेशा जताया था। क्षेत्र के रबी सीजन की फसल गेंहू, चना और अन्य फसलों की सिंचाई का समय है। मावठे के बारिश से ठंड बढ़ेगी। ठंड से रबी सीजन की फसलों को फायदा होगा।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/12/WhatsApp-Image-2022-12-13-at-3.56.25-PM-859x483.jpeg)
कृषि मौसम विज्ञान केंद्र ने किसानों से अपील कर कहा है कि खुले में रखे अनाज को भंडार गृह की सफाई कर मैलाथियान के 0.2 प्रतिशत से उपचारित कर अनाज को भंडारित करें। पशुओं को ठंड के बचाने के लिए फर्श पर सुखी घास बिछाए। पशुओं के शरीर को टाट या बोरी से लपेटे खिड़की जालियों को रात में पर्दे से ढक कर रखें।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/12/WhatsApp-Image-2022-12-13-at-3.56.23-PM-859x483.jpeg)
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें