/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/shajapur-10.jpg)
शाजापुर/आदित्य शर्मा : शाजापुर में देश के सैनिको की भलाई व उनके जीवन तथा परिवारों की बेहतरी के लिए कलेक्टर दिनेश जैन के नेतृत्व में जिले भर से एक ही दिन में 13 लाख 75 हजार रूपये की राशि एकत्रित कर सैनिको के कल्याण में देश भक्ति-देश प्रेम का जज्बा दिखाई दिया है। कलेक्टर दिनेश जैन व एसपी जगदीश डाबर ने सड़को पर घूमकर आम जनता का सहयोग और भागीदारी हासिल कर यह धनराशि एकत्रित की है। यह राशि युद्ध में दिव्यांग हुए सैनिकों, शहीदों के परिवारों का पुर्नवास, सेवानिवृत और सेवारत सैनिकों और उनके परिवारों .के कल्याणार्थ इस्तेमाल की जायेगी। पहली बार देश की सशस्त्र सेना के वीर बहादूर सैनिकों और शहीदों को सम्मान देने और बुजुर्ग सैनिकों और शूरवीरों को सलाम करने के भाव को प्रदर्शित कर 13 लाख 75 हजार रूपये की राशि सशस्त्र सेना झंडा दिवस के लिए एकत्रित की गई। जिसका चेक विजय दिवस पर कलेक्टर दिनेश जैन द्वारा जिला सैनिक कल्याण अधिकारी सेवानिवृत्त कमाण्डर नगेशचन्द्र मालवीय को सौंपा गया।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/12/WhatsApp-Image-2022-12-17-at-10.59.56-AM-859x514.jpeg)
कलेक्टर दिनेश जैन ने सड़को पर माईक से लोगो से आव्हन कर राष्ट्र की एकता एवं अखण्डता को कायम रखने के लिये और जिन सैनिकों ने अपने प्राणों को देशहित में न्यौछावर कर दिया एवं अपने स्वर्णिम दिन देश एवं सेना के लिये अर्पित कर रहे हैं, उन सैनिकों के परिवारों एवं उनके आश्रितों के लिये अपना पूर्ण सहयोग व उनका मनोबल ऊंचा उठाने का आव्हन किया था।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/12/WhatsApp-Image-2022-12-17-at-10.59.57-AM-859x530.jpeg)
गौरतलब है कि जिले भर में गतदिनो सशस्त्र सेना झंडा दिवस बङे उत्साह के साथ मनाया गया था और इस मौके पर स्थानीय ट्राफिक प्वाइंट से कलेक्टर दिनेश जैन व एसपी जगदीश डावर जनप्रतिनिधियों के साथ शहर भर में रैली के रूप में निकाले थे और रास्ते भर में सशस्त्र सेना से जुड़े विशेष तरह के झंडे और स्टीकर आम जनता को भेंटकर सहयोग और उनकी भागीदारी हासिल कर यह धनराशि एकत्रित की है।
[video width="640" height="352" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2022/12/WhatsApp-Video-2022-12-17-at-11.01.02-AM.mp4"][/video]
इस अवसर पर एसपी जगदीश डावर, एडीएम अजीत श्रीवास्तव, जिला कोषालय अधिकारी जी.एल.गुवाटिया, तहसीलदार सुनील जायसवाल,भाजपा जिला महामंत्रीगण दिनेश शर्मा, संतोष बराड़ा, भाजपा नगर अध्यक्ष नवीन राठौर, मिडिया प्रभारी विजय जोशी, सहित गणमान्य नागरिकगण उपस्थित थे।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें