/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/saja-scaled-1.jpg)
शाजापुर/आदित्य शर्मा : शाजापुर के जिला होमगार्ड कमाण्डेन्ट कार्यालय का वार्षिक निरीक्षण अंतर्गत दूसरे दिन परेड का आयोजन किया गया। श्रीमति नम्रता सरावत प्लाटून कमांडर द्वारा परेड की रिपोर्ट डिस्ट्रिक्ट कमाण्डेन्ट विक्रम मालवीय को दी गई जिस पर परेड के टर्नआउट का निरीक्षण श्री मालवीय द्वारा किया गया, इस दौरान बहुत अच्छा टर्न आउट रखने वाले जवानों को प्रशंसा देने की घोषणा उनके द्वारा की गई। वहीं सैनिकों द्वारा लगाई गई किटों का निरीक्षण भी किया गया।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/11/WhatsApp-Image-2022-11-04-at-3.30.44-PM-1.jpeg)
इस अवसर पर कुछ जवानों द्वारा बहुत अच्छे, साफ सुथरे किट लगाए गए जिनको इनाम दिए जाने की घोषणा की गई।। परेड पर 95 जवान उपस्थित थे वहीं 90 जवानों के द्वारा किट लगाया गया। डिस्ट्रिक्ट कमाण्डेन्ट विक्रम मालवीय ने SDRF के जवानों द्वारा लगाई गई आपदा उपकरणों की प्रदर्शनी का अवलोकन कर जवानों से उपकरणों के बारे में जानकारी ली।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/11/WhatsApp-Image-2022-11-04-at-3.30.44-PM-859x329.jpeg)
इस अवसर पर जिले के अधिकारी कर्मचारी एवं सैनिकों का सैनिक सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमें मुख्यालय द्वारा प्राप्त निर्देशों के बारे में सैनिकों को बताया गया एवं सैनिकों द्वारा उठाई गई समस्याओं का मौके पर निराकरण किया गया। सम्मेलन पश्चात कार्यालय के रिकार्डों का अवलोकन किया गया ।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/11/WhatsApp-Image-2022-11-04-at-3.30.46-PM-798x559.jpeg)
निरीक्षण के दौरान परेड की टुआइसी श्रीमती कविता सोलंकी प्लाटून कमांडर रही । परेड में 04 प्लाटून लगाए गए जिनका नेतृत्व एनंसीओज द्वारा किया गया । परेड में पीआर नागर सहा उप निरीक्षक सहित कार्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/11/WhatsApp-Image-2022-11-04-at-3.30.45-PM-533x559.jpeg)
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें