Advertisment

शर्म करो चड्डा, रिचा के ट्वीट से देश में मची कलह, जानिए पूरा मामला

author-image
deepak
शर्म करो चड्डा, रिचा के ट्वीट से देश में मची कलह, जानिए पूरा मामला

Richa Chaddha Tweet : सेना पर विवादित ट्वीट कर बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा बुरी तरह से फंस गई है। एक्ट्रेस के इस ट्वीट पर अक्षय कुमार, रवि किशन, रवीना टंडन, विवेक अग्निहोत्री के बाद अनुपम खेर ने जमकर लताड़ा है। अनुपम खेर ने ट्वीट कर कहा कि देश की बुराई करके कुछ लोगों के बीच लोकप्रिय होने की कोशिश करना कायर और छोटे लोगों का काम है। और सेना के सम्मान को दांव पर लगाना....इससे ज्यादा शर्मनाक और क्या हो सकता है।

Advertisment

publive-image

दरअसल, उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने एक ट्वीट किया जिसमें लिखा था कि अगर सरकार की तरफ से आदेश हो तो इंडियन आर्मी पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को वापस लेने के लिए पूरी तरह तैयार है। सेना ये सुनिश्चित करने को भी तैयार है कि सीजफायर कभी न टूटे, ये दोनों देशों के पक्ष में है। हालांकि, अगर सीजफायर टूटा तो हम मुंहतोड़ जवाब देंगे। इस ट्वीट को री-ट्वीट करते हुए ऋचा ने लिखा कि गलवान हाय बोल रहा है। ऋचा के इस ट्वीट से ऐसा लगा की वह सेना को गलवान की घटना याद दिला रही है। फिर क्या इसके बाद इस ट्वीट पर बॉलीवुड से लेकर सियासी गलियारों तक जमकर गुस्सा फूटा।

अक्षय कुमार ने लगाई लताड़

अक्षय कुमार ने ऋचा के उस ट्वीट पर नाराजगी दिखाई है और लिखा है, यह देखकर दुख हुआ। हमें कोई भी चीज हमारी भारतीय सेना के प्रति अकृतज्ञ नहीं बना सकता। वो है तो आज हम हैं। वही रवीना टंडन ने भी इसे लेकर ट्वीट किया है। एक ट्विटर यूजर को जवाब देते हुए रवीना ने लिखा, मैं इस बात से सहमत हूं। लोगों की अपनी राजनीतिक सोच और विचार होते हैं। लेकिन जब सेना, सीमा रेखा पर खड़े सैनिक, हमारे शहीद, उनकी और उनके परिवारवालों द्वारा दी गई कुर्बानी पर तंज और मजाक नहीं किया जाना चाहिए। इतना ही नहीं, उनके खिलाफ मुंबई में निर्माता अशोक पंडित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

चड्डा ने किया ट्वीट डिलिट

हालांकि, बाद में ऋचा चड्ढा ने अपने इस ट्वीट को डिलिट करते हुए माफी मांगी है। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है, मेरी मंशा कभी भी किसी को भी अपमानित करने की नहीं रही। मुझे मेरे कहे तीन शब्दों के कारण विवाद में घसीटा गया। जाने-अनजाने मेरे द्वारा कहे गए शब्दों से अगर मेरे फौजी भाइयों की भावनाएं आहत हुई हों या ठेस पहुंची हो तो मैं माफी मांगती हूं। साथ ही मैं यह भी कहना चाहती हूं कि फौज में मेरा नानाजी भी रहे। मेरे मामाजी पैराट्रूपर थे। देशभक्ति मेरे खून में है। देश को बचाने के दौरान जब एक बेटा शहीद हो जाता है तो परिवार बुरी तरह प्रभावित होता है। अगर कोई फौजी घायल होता है तो भी कैसा प्रभाव पड़ता है, यह मैं अच्छी तरह जानती हूं। मेरे लिए भी यह एक भावनात्मक मुद्दा है।

Advertisment

गृहमंत्री करेंगे कार्रवाई

इस मामले में मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि रिचा चड्डा जी आप सेना का सम्मान करना सीखें। यह सेना है, सिनेमा नहीं। टुकड़े-टुकड़े वाली मानसिकता से प्रेरित आपके बयान से अनेकों राष्ट्रभक्तों को पीड़ा पहुंची है। मेरे पास आपके खिलाफ़ शिकायत आई है। उचित कार्रवाई को लेकर हम कानून विशेषज्ञों से राय ले रहे हैं।

Richa Chadda Richa Chadha richa chaddha richa chadha twitter Actress Richa Chadha apologized Richa Chaddha Controvorisal Tweet richa chadha controversial tweet richa chadha controversy richa chadha galwan richa chadha galwan says hi tweet richa chadha news richa chadha on indian army richa chadha trolled richa chadha tweet richa chadha tweet on army richa chadha tweet on galwan richa chadha tweets richa chadha viral videos why has rich chada tweet gone viral why is richa tweet going viral
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें