Advertisment

वैश्विक बदलाव लाने वाली टेक्नोलॉजी विकसित करेंगे भारत-अमेरिका: बाइडन

author-image
Bansal news
वैश्विक बदलाव लाने वाली टेक्नोलॉजी विकसित करेंगे भारत-अमेरिका: बाइडन

वाशिंगटन। अमेरकी राष्ट्रपति जो बाइडन  (President Joe Biden) ने कहा कि भारत और अमेरिका नयी टेक्नोलॉजी को डिजाइन और विकसित करने के लिए मिलकर काम करेंगे जो दुनिया भर में जीवन में बदलाव लाएंगी।

Advertisment

उन्होंने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ द्विपक्षीय तकनीकी सहयोग में बाधा डालने वाले ‘‘अवरोधकों’’ पर बातचीत करने के लिए दृढ़ हैं।

भारत-अमेरिका साझेदारी एक अहम हिस्सा

बाइडन ने बृहस्पतिवार को व्हाइट हाउस में मोदी के साथ व्यापक चर्चा की। उन्होंने कहा कि भारत-अमेरिका साझेदारी को परिभाषित करने में तकनीकी सहयोग एक अहम हिस्सा होगा।

बाइडन (President Joe Biden)ने शुक्रवार को कहा, ‘‘हम नयी तकनीकों को डिजाइन और विकसित करने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं, जो दुनिया भर में लोगों के जीवन में बदलाव लाएंगी।’’

Advertisment

उन्होंने कहा, ‘‘एकसाथ मिलकर हम इसे संभव बनाने के लिए निजी और सार्वजनिक साझेदारों को आगे बढ़ा रहे हैं, जिसमें भारत और अमेरिकी अंतरिक्ष यात्रियों, भारतीय अंतरिक्ष यात्रियों और उद्यमियों, वैज्ञानिकों और छात्रों के बीच एक नया कार्यक्रम शुरू करना शामिल है।’’

संबंधों में ल रहे हैं नवाचार और सहयोग

जो बाइडन ने एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘सीधे शब्दों में कहें तो दोनों देश अपने संबंधों में नवाचार और सहयोग को एक नए स्तर पर ले जा रहे हैं।’’ इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी भी शामिल हुए थे।

उन्होंने कहा कि ये ‘‘अवरोधक’’ तकनीकी साझेदारी में बाधा बन रहे हैं। राष्ट्रपति (President Joe Biden) ने कहा कि यह जलवायु परिवर्तन और उससे निपटने, ब्रह्मांड की खोज करने, लोगों को गरीबी से बाहर निकालने, कैंसर और अन्य गंभीर बीमारियों का इलाज करने, महामारी को रोकने और नागरिकों को वास्तविक अवसर देने के बारे में है।

Advertisment

प्रतिभा और प्रौद्योगिकी का एकसाथ आना उज्ज्वल भविष्य की गारंटी

बाइडन ने कहा, ‘‘यह हमारे बच्चों के लिए अधिक स्वतंत्र, सुरक्षित और अधिक समृद्ध भविष्य बनाने, हमारे लोकतंत्रों और हर जगह लोकतंत्रों की गतिशीलता और विविधता का समर्थन करने के बारे में है।’’

प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी टिप्पणी में कहा कि भारतीय प्रतिभा और अमेरिकी प्रौद्योगिकी का एकसाथ आना निश्चित रूप से उज्ज्वल भविष्य की गारंटी है।

उन्होंने कहा कि बाइडन (President Joe Biden) के नेतृत्व में अमेरिका ने प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में जो प्रगति की है, उसे देखकर वह बहुत प्रसन्न हैं।

Advertisment

वरिष्ठ अधिकारियों और सीईओ के साथ बैठक

मोदी ने व्हाइट हाउस के एक कार्यक्रम में प्रौद्योगिकी कंपनियों के वरिष्ठ अधिकारियों और सीईओ के साथ बैठक में कहा, ‘‘भारत के युवाओं ने अपनी प्रतिभा की बदौलत, दुनिया में अपनी एक पहचान बनाई है। इसलिए, प्रतिभा और प्रौद्योगिकी का एकसाथ आना, मेरा मानना है कि यह निश्चित रूप से उज्ज्वल भविष्य की गारंटी है।’’

विदेश मंत्री एस जयशंकर और NSA अजीत डोभाल भी मौजूद रहे

इस कार्यक्रम में अन्य लोगों के अलावा माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला, गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई, रिलायंस के प्रमुख मुकेश अंबानी, महिंद्रा के प्रमुख आनंद महिंद्रा और अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स ने भाग लिया।

अमेरिका की वाणिज्य मंत्री जीना रायमोंडो की अध्यक्षता में हुई बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत के. डोभाल और अमेरिका में भारत के राजदूत तरनजीत सिंह संधू भी मौजूद थे।

ये भी पढ़ें:

उपराष्ट्रपति कमला हैरिस की उपलब्धि सभी महिलाओं के लिए प्रेरणा: प्रधानमंत्री मोदी

मिस्र के लिए हुए रवाना मोदी, भारतीय प्रधानमंत्री की यह पहली आधिकारिक मिस्र यात्रा होगी

भारत-अमेरिका संबंधों की नयी गौरवशाली यात्रा शुरू हुई: प्रधानमंत्री मोदी

Joe Biden भारत-अमेरिका संबंध India-US relation India-US technology
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें