Advertisment

विधायक के पहुंचने से पहले हुआ उद्घाटन, तो नेता जी ने पकड़ ली कॉलर

author-image
deepak
विधायक के पहुंचने से पहले हुआ उद्घाटन, तो नेता जी ने पकड़ ली कॉलर

तेलंगाना के एक विधायक को एक सरकारी अधिकारी की कॉलर पकड़ना महंगा पड़ गया। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद विधायक जी विवादों में आ गए। मामला बीते मंगलवार, 22 नवंबर को जोगुलम्बा गडवाल जिले का है। यहां राष्ट्रीय समिति के विधायक कृष्ण एम रेड्डी एक स्कूल का उद्घाटन करने वाले थे। लेकिन विधायक जी नाराज हो गए, क्योंकि विधायक जी के स्कूल पहुंचने से पहले स्कूल का उद्घाटन हो गया था। इसी को लेकर विधायक जी को गुस्सा आ गया और एक सरकारी अधिकारी की कॉलर पकड़ ली। उसे धक्का भी दिया।

Advertisment

https://twitter.com/ANI/status/1595105768302608389

इस पूरे मामले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। विधायक अपने पहुंचने से पहले उद्घाटन होने की बात से नाराज थे। वह जिला परिषद अध्यक्ष सरिता के सामने अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे थे। इसी दौरान स्कूल के रीजनल कोऑर्डिनेटर ने पीछे से कहा कि इससे क्या फर्क पड़ता है कि उद्घाटन कौन करता है। इस बात पर विधायक कृष्ण मोहन रेड्डी गुस्से में आगबबूला हो गए. और विधायक जी ने सरकारी अधिकारी की कॉलर पकड़कर धक्का दे दिया। मामला सामने आने के बाद से वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वही इस मामले में अभी कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है।

Viral Video viral news trending video india news in hindi Latest India News Updates telangana Telangana News TRS Viral News in Hindi वायरल खबर viral content Google Trends Today Trending Video Today Telangana Rashtra Samithi trs mla krishna mohan reddy trs mla krishna mohan reddy video viral
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें