Advertisment

विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, प्रभारी ने दिया इस्तीफा

author-image
deepak
विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, प्रभारी ने दिया इस्तीफा

गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को एक बड़ा झटका लगा है। गुजरात कांग्रेस सचिव हिमांशु व्यास ने ओवरसीज कांग्रेस के प्रभारी पद से भी इस्तीफा दे दिया है। हिमांशु व्यास ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को अपना इस्तीफा भेजा है। हिमांशु व्यास के बीजेपी में शामिल होने की अटकले लगाई जाने लगी है। आपको बता दें कि हिमांशु व्यास सुरेंद्रनगर की वडवान सीट से दो बार चुनाव लड़ चुके हैं। हालांकि वह दोनों बार बीजेपी प्रत्याशी से हार गए थे।

Advertisment

कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद हिमांशु व्यास ने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस में हमारी बात नहीं सुनी जाती है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी से मिलना मुश्किल है, दिल्ली में कुछ ही लोग मिल पाते हैं। हिमांशु व्यास ने कहा गुजरात में बीजेपी जीत रही है और फिर से सरकार बनने वाली, गुजरात में आप के आने से कांग्रेस को नुकसान है। हिमांशु व्यास ने कहा लीडरशिप और संगठन में कम्युनिकेशन नहीं है। हिमांशु व्यास ने कहा जो लोग जिंदगी देकर पार्टी के लिए काम करते हैं उनकी उपोयिगिता कम हो गई है। वहीं पीएम नरेंद्र मोदी की लीडरशिप को लेकर उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने विदेशों में भारत की मजबूत स्थिति बनाई है। वहीं उन्होंने कहा कि आप पार्टी ने मेरे साथ बात की लेकिन मुझे उनके लिए कोई इंट्रेस्ट नहीं था।

Congress Gujarat Election 2022 gujarat election gujarat assembly election gujarat assembly election 2022 gujarat elections 2022 गुजरात विधानसभा चुनाव gujarat election 2022 date gujarat assembly election congress candidate gujarat assembly election date gujarat assembly election schedule Gujarat Election 2022 Schedule Himanshu Vyas Himanshu Vyas Resign Congress himanshu vyas resignation कांग्रेश हिमांशु व्यास हिमांशु व्यास इस्तीफा
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें