/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/himanshu-vyas-resign-congress-scaled-1.jpg)
गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को एक बड़ा झटका लगा है। गुजरात कांग्रेस सचिव हिमांशु व्यास ने ओवरसीज कांग्रेस के प्रभारी पद से भी इस्तीफा दे दिया है। हिमांशु व्यास ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को अपना इस्तीफा भेजा है। हिमांशु व्यास के बीजेपी में शामिल होने की अटकले लगाई जाने लगी है। आपको बता दें कि हिमांशु व्यास सुरेंद्रनगर की वडवान सीट से दो बार चुनाव लड़ चुके हैं। हालांकि वह दोनों बार बीजेपी प्रत्याशी से हार गए थे।
कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद हिमांशु व्यास ने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस में हमारी बात नहीं सुनी जाती है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी से मिलना मुश्किल है, दिल्ली में कुछ ही लोग मिल पाते हैं। हिमांशु व्यास ने कहा गुजरात में बीजेपी जीत रही है और फिर से सरकार बनने वाली, गुजरात में आप के आने से कांग्रेस को नुकसान है। हिमांशु व्यास ने कहा लीडरशिप और संगठन में कम्युनिकेशन नहीं है। हिमांशु व्यास ने कहा जो लोग जिंदगी देकर पार्टी के लिए काम करते हैं उनकी उपोयिगिता कम हो गई है। वहीं पीएम नरेंद्र मोदी की लीडरशिप को लेकर उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने विदेशों में भारत की मजबूत स्थिति बनाई है। वहीं उन्होंने कहा कि आप पार्टी ने मेरे साथ बात की लेकिन मुझे उनके लिए कोई इंट्रेस्ट नहीं था।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें