Advertisment

रोचक खबर : जब 50 हजार के सिक्के बोरे में भरकर शोरूम पहुंचा युवक ! फिर क्या हुआ पढ़िए इस खबर में

author-image
Bansal News
रोचक खबर : जब 50 हजार के सिक्के बोरे में भरकर शोरूम पहुंचा युवक ! फिर क्या हुआ पढ़िए इस खबर में

असम। इस वक्त की रोचक खबर असम से सामने आई है जिसे पढ़कर शायद आपको अच्छा लगेगा, दीवाली की खरीदी के दौरान एक लघु व्यापारी बाइक खरीदने के लिए 50 हजार रुपये के सिक्के बोरे में भर कर वाहन के शोरूम पर पहुंच गया। जिसे देखते ही हर कोई आश्चर्यचकित हो गया।

Advertisment

जानें क्या है खबर में 

आपको बताते चलें कि, यह घटना करीमगंज जिले की बताई जा रही है जहां पर रामकृष्ण नगर के रहने वाले सुरंजन रॉय शनिवार शाम को बाइक खरीदने का सपना पूरा करने के लिए अपने इलाके में स्थित अभी टीवीएस शोरूम पहुंचे। शोरूम कर्मी बरनाली पॉल ने बताया कि हमने रॉय को उनकी पसंद के अनुरूप अपाचे 160 4वी बाइक बताई। जिसे पसंद करने के बाद रॉय ने कहा कि वे बोरे में 50 हजार रुपये मूल्य के सिक्के लेकर आए हैं। यह राशि वे बाइक के डाउनपैमेंट के रूप में जमा कराना चाहते हैं और बाकी राशि का फाइनेंस कराएंगे। पॉल ने बताया कि पहले तो हम सिक्कों से भरा बोरा देखकर हैरान रह गए, लेकिन जब शोरूम मालिक से बात की तो वे बाइक देने और डाउन पैमेंट के रूप में सिक्के लेने को तैयार हो गए।

कई सालों से बचत कर जमाए सिक्के

आपको बताते चलें कि, ये सिक्के उन्होंने पिछले कुछ सालों में बचत के रूप में अपने घर पर एकत्रित किए थे। वे लंबे समय से बाइक खरीदना चाहते थे, इसलिए धीरे धीरे यह पैसा इकट्ठा कर रहे थे। नियम की मानें तो, भारतीय मुद्रा अधिनियम के तहत बैंक, वित्तीय संस्थान अथवा कोई भी कारोबारी देश की किसी भी वैध मुद्रा सिक्के या करंसी नोट को स्वीकार करने से इनकार नहीं कर सकता है। यदि वह ऐसा करता है तो यह इस कानून का उल्लंघन व मुद्रा का अपमान माना जाएगा।

india news in hindi Latest India News Updates bike buy bike in exchange for coins sack bike showroom assam coins sack customer brought bike in exchange of coin sack Karimganj ramkrishna nagar Suranjan roy tvs showroom
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें