/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Railway-sent-notice-to-Hanuman-scaled-1.jpg)
Railway sent notice to Hanuman : झारखंड के धनबाद शहर से एक अनोखी खबर सामने आई है। भारतीय रेलवे ने झारखंड के धनबाद शहर में एक मंदिर में विराजमान भगवान हनुमान जी को नोटिस भेजा है। रेलवे ने मंदिर को अतिक्रमण बताते हुए नोटिस भेजा है। नोटिस में रेलवे ने भगवान हनुमान जी से कहा है कि वे 10 दिनों के अंदर मंदिर हटा ले और जगह को खाली कर दें। रेलवे विभाग द्वारा यह नोटिस शहर के बेकार बांध के पास बने मंदिर की दीवार पर चस्पा किया है।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/10/jharkhand-859x483.jpg)
जानकारी के अनुसार बेकार बांध के पास बना हनुमान जी का मंदिर कई वर्षो पुराना है। जहां मंदिर बना हुआ है वह जगह रेलवे की सीमा में आता है। रेलवे ने नोटिस में सीधे हनुमान जी को संबोधित करते लिखा गया है कि आपके द्वारा रेलवे की जमीन पर अवैध तरीके से कब्जा किया गया है। यह कानूनन अपराध है। 10 दिनों में यह जगह खाली न किये जाने पर आपके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। नोटिस के आखिरी लाइन में हिदायत दी गई कि इसे अति आवश्यक समझें। रेलवे के इस नोटिस को लेकर स्थानीय लोगों ने अपना विरोध जताया है।
इतना ही नहीं रेलवे ने मंदिर के साथ साथ मंदिर के पास बसी खटिक बस्ती के करीब 05 दर्जन लोगों को भी नोटिस भेजा है। नोटिस मिलने वालों का कहना है कि वे वर्ष 1921 से यहां रह रहे हैं। वह छोटे छोटे व्यापार करके अपना जीवन यापन करते है। रेलवे ने मुहल्ले में सभी घरों को अवैध कब्जा बताकर खाली करने का नोटिस चिपका दिया है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें