Advertisment

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों मिलेगा इंदौर को स्वच्छता सम्मान

author-image
Bansal News
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों मिलेगा इंदौर को स्वच्छता सम्मान

भोपाल। Department of Urban Development & Housing MP मंत्री  भूपेन्द्र सिंह ने बताया है कि भारत सरकार द्वारा प्रतिवर्ष कराये जाने वाले स्वच्छ सर्वेक्षण में हर वर्ष की तरह मध्यप्रदेश फिर एक बार स्वच्छता के कीर्तिमान स्थापित करने जा रहा है। अभी तक प्राप्त सूचनाओं के अनुसार प्रदेश के 11 नगरीय निकायों को स्वच्छता के राष्ट्रीय पुरस्कार के लिये सम्मानित किया जायेगा। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू इंदौर को स्वच्छता में श्रेष्ठता के लिये सम्मानित करेंगी। सम्मानों की घोषणा एक अक्टूबर को नई दिल्ली में की जायेगी।

Advertisment

मंत्री  सिंह ने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा नई दिल्ली में 30 सितम्बर को स्वच्छता लीग के विजेता नगरीय निकायों खजुराहो और उज्जैन को सम्मानित किया गया। स्वच्छ भारत मिशन 2.0 पूरे होने पर केन्द्र सरकार द्वारा स्वच्छ अमृत महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।
ताल कटोरा स्टेडियम में एक अक्टूबर को नगरीय निकाय इंदौर, बड़ौनी, भोपाल, छिंदवाड़ा, खुरई, महू कैंट, मुंगावली, औबेदुल्लागंज, पेटलावद, फूफकला और उज्जैन को विभिन्न घटकों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिये राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया जायेगा।

indore Indore News cleanliness survey Indore cleanest city Indore city annual cleanliness annual cleanliness survey clean indore cleanest city indore cleaniness campaign in indore indore city cleanliness indore city cleanliness song indore clean indore clean city indore cleanest city in india indore cleanest city in india award indore cleanlines indore swachh bharat indore swatchh bharat swachh survekshan indore award why indore is the cleanest city
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें