Advertisment

राजधानी भोपाल में बड़ा हादसा, 6वीं मंजिल से नीचे गिरे ठेकेदार पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत, एक मजदूर गंभीर

author-image
Bansal News
राजधानी भोपाल में बड़ा हादसा, 6वीं मंजिल से नीचे गिरे ठेकेदार पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत, एक मजदूर गंभीर

भोपाल। राजधानी भोपाल में दर्दनाक हादसा हुआ है। भोपाल के रायसेन रोड स्थित होटल रेशुमराव में 6वीं मंजिल से पिता-पुत्र गिर गए।यह दुर्घटना रविवार करीब रात को 10 बजे हुआ। सेंटरिंग सेट करते हुए यह हादसा हुआ। ठेकेदार पिता-पुत्र के साथ एक मजदूर भी नीचे गिर गया। साइड पर काम करते समय पिलर से धक्का लग गया। जिसके कारण लकड़ी का एक पिलर खिसक गया। लगभग 70 फीट के उचाई से यह तीनो शख्स निचे गिर गए। बताया जा रहा है की दीवाली नजदीक आ रही है। जिसके कारण उन पर काम को जल्दी पूरा करने का दवाव भी था।

Advertisment

कबीटपुरा निवासरी मोहम्मद हनीफ उनका बेटा फरदीन और एक मजदूर बद्री के साथ सेंटरिंग सेट कर रहे थे।मोहम्मद हनीफ सेंटरिंग ठेकेदार थे। उन्होंने रेशुमराव होटल के रेनोवेशन करने का ठेका लिया हुआ था।तभी यह हादसा हुआ है। अचानक सेटरिंग गिरने से उन्हें सँभालने तक का मौका भी नहीं मिला। तीनो 15 -20 मिनिट तक मोके पर तड़पते रहे। होटल स्टाफ के मदद से उन्हें अस्पताल तक पहुंचाया जा सका। इलाज के दौरान पिता-पुत्र की मौत हो गई।वहीं मजदूर बद्री की पसलियां टूट गई हैं। सिर और ब्रेन में चोट लगी हुई है।

bhopal news " Bhopal Hotel Accident In Hindi" " Bhopal Hotel Accident Today" " Bhopal Hotel Accident" " Hotel Reshumrao Bhopal" Reshumrao"
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें