Advertisment

यात्रीगण कृपया ध्यान दे, यह आवाज देनी वाली सरला चौधरी कौन? जानिए

author-image
deepak
यात्रीगण कृपया ध्यान दे, यह आवाज देनी वाली सरला चौधरी कौन? जानिए

आज के समय में यातायात के सबसे बड़े साधन की बात करें तो भारतीय रेलवे का नाम सबसे पहले आएगा। एक स्थान से दूसरे स्थान तक आरामदायक सफर करने के लिए रेलवे सबसे आसान साधान बन गया है। भारतीय रेल ही एक ऐसा विकल्प है जो देशभर के शहर और गांवों तक लोगों को जोड़े हुए रखा है। भारतीय रेल में आपने तो सफर किया ही होगा, और जब आप किसी रेलवे स्टेशन पर गए होंगे तो आपने एक आवाज जरूर सुनी होगी, "यात्रीगण कृप्या ध्यान दे", गाड़ी नंबर... प्लेटफॉर्म क्रमांक... पर आ रही है। क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर यह आवाज किसकी है। आपने अभीतक तो यह आवाज सुनी होगी, लेकिन यह आवाज हैं किसकी यह नहीं सुना होगा। तो आइए आपको बताते है...

Advertisment

20 सालों हो रहा अनाउंसमेंट

दरअसल, यह आवाज 20 सालों से यात्रियों के कानों में गूंज रही है। यह आवाज एक महिला की है। जिसका नाम है सरला चौधरी, जो भारतीय रेलवे में साल 1986 में रेलवे में अनाउंसमेट के पद पदस्थ हुई थी। हालांकि सरला इस पद पर अब नहीं हैं लेकिन उनकी आवाज आज भी देश के हर रेलवे स्टेशनों में सुनाई देती है। सरला चौधरी को पहले अस्थाई नौकरी पर रखा गया था लेकिन बाद में उन्हें स्थाई कर दिया गया। पहले रेलवे स्टेशनों पर जाकर अनाउंसमेंट करना होता था, उन्हें सही समय पर रेलवे स्टेशनों पर जाकर उनाउंसमेंट करना होता था। क्योंकि उस समय आवाज रिकॉर्ड करने में तीन से चार दिन लगते थे और कई भाषाओं में रिकॉर्ड करना होता था।

publive-image

सरला चौधरी की आवाज को रेलवे ने स्टैंड बाय मोड पर सेव कर लिया था। इसके बाद करीब 12 साल पहले सरला चौधरी ने अनाउंसमेंट का काम छोड़ दिया और ओएचई विभाग में ऑफिस सुप्रीटेंडेंट पद पर पोस्टेड हो गईं। इसके बाद उनकी स्टैंड बाय मोड पर सेव की गई आवाज का उपयोग किया गया, जो आज भी हमे सुनाई देती है।

indian railway railway station रेलवे स्टेशन dilip and sarla dilip choudhary dilip choudhary army dilip choudhary sports Railway Station Announcement sarala choudhary sarala choudhary in tamil sarala choudhary voice sarla sarla chaudhary sarla chaudhary ki awaz sarla chaudhary voice sarla choudhary sarla choudhary facts in hindi sarla choudhary ki awaj sarla choudhary special forces sarla choudhary stunt sarla choudhary tik tok sarla choudhary voice sirla chaudhary smt sarla choudhary voice of sarla choudhary
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें