Advertisment

यहां दिवाली के बाद होता है मामा कंस का वध, 268 साल पुरानी है परंपरा

author-image
deepak
यहां दिवाली के बाद होता है मामा कंस का वध, 268 साल पुरानी है परंपरा

शाजापुर/आदित्य शर्मा: दीपावली के बाद आने वाली कार्तिक दशमी को शहर में कंस वधोत्सव का आयोजन होता है। 10 फीट ऊंचा कंस का पुतला सोमवारिया बाजार स्थित कंस चौराहे पर विराजित हो चुका है। जानकारी के अनुसार शहर में इस परंपरा को करीब 268 वर्ष हो जाएंगे। आयोजन समिति तैयारी में जुटी हुई है। इस बार नए डायलॉग भी तैयार किए जा रहे हैं।

Advertisment

publive-image

कंस वधोत्सव समिति के अनुसार मथुरा के बाद नगर में इस आयोजन को भव्य तरीके से मनाया जाता है। कंस वध के पूर्व रात 8.30 बजे श्री बालवीर हनुमान मंदिर परिसर से चल समारोह शुरू होता है। विभिन्ना जगहों से होता हुआ रात करीब 11 बजे कंस चौराहे पर पहुुंचता है। वाक्युद्ध के बाद रात 12 बजे श्रीकृष्ण बने कलाकार कंस का वध करते है। इसके बाद गवली समाजजन पुतले को लाठियों से पीटते हुए ले जाते है।

publive-image

अत्याचार पर जीत का प्रतीक पर्व

कंस वध की परंपरा अन्याय व अत्याचार पर जीत के प्रतीक के रूप में मनाई जाती है। बताया जाता है कि गोवर्धननाथ मंदिर के मुखिया स्व. मोतीराम मेहता ने करीब 268 वर्ष पूर्व मथुरा में कंस वधोत्सव कार्यक्रम होते देखा और फिर शाजापुर में वैष्णवजन को अनूठे आयोजन के बारे में बताया। इसके बाद से ही परंपरा की शुरुआत हो गई। करीब 100 वर्ष तक मंदिर में ही आयोजन होता रहा किंतु जगह की कमी के चलते इसे नगर के एक .चौराह पर जिसे अब कंस चौराह नाम दिया जा चुका है पर करने लगे।

publive-image

गलियों से निकलती है देव-दानवों की टोलियां

कंस वध से पहले पारंपरिक वेशभूषा में सजे-धजे देव और दानवों की टोलियां शहर की गलियों से निकलती है। जहां राक्षस हुंकार भरते है तो वहीं देवों की टोली भी वाक्युद्ध में पीछे नहीं रहती है। आयोजन को देखने के लिए शाजापुर समेत बाहरी जिलों से भी लोग शामिल होते हैं।

Advertisment
chhattisgarh news MP news madhya pradesh news Shajapur shajapur News shajapur News in Hindi mp shajapur news shajapur latest news shajapur mp news shajapur news aaj ki shajapur news hindi shajapur news in hindi today shajapur news live shajapur news madhya pradesh shajapur news mp shajapur news today shajapur news video shajapur today latest news shajapur today news shajapur news 2018 SHAJAPUR ACCIDENT NEWS school bus accident news in shajapur Kansa Mama Kansa's effigy Kansa's effigy burning Mama Kansa Shajapur Shajapur Kansa Shajapur Kansa Dahan Shajapur Traditions कंस का पुतला कंस के पुतले का दहन कंस मामा मामा कंस शाजापुर शाजापुर कंस शाजापुर कंस दहन शाजापुर परंपराएं
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें