Advertisment

मोहब्बत की अजीब दास्तां ! 83 साल की विदेशी महिला को हुआ 28 साल के युवक से इश्क़, किया निकाह

author-image
Bansal News
मोहब्बत की अजीब दास्तां ! 83 साल की विदेशी महिला को हुआ 28 साल के युवक से इश्क़, किया निकाह

पाकिस्तान न्यूज़। कहते है न इश्क़ न शरहद देखता है,न उम्र देखता है । यह बात एक बार फिर सच हो गई है 83 साल की बुजुर्ग महिला को पाकिस्तान के एक 28 साल के लड़के से प्यार हो गया जिसके बाद उन दोनों ने निकाह कर लिया। जिसका मिलना किस्मत में होता है वह मिल ही जाता है। 83 साल की बुजुर्ग महिला पोलैंड की रहने वाली है। महिला अभी तक कुंवारी थी। महिला और युवक की मुलाक़ात फेसबुक की माध्यम से हुई थी। वहीं से उनके प्यार की शुरुआत हो गई।

Advertisment

उन दोनों की बात शुरू हुई जिसके बात धीरे-धीरे वह प्यार में डूबते गए और फिर उन दोनों ने निकाह करने का मन बना लिया जिसके बाद महिला का अपने देश में मन नहीं लगा और वो सात समंदर पार पाकिस्तान चली आई। वह पाकिस्तान आई जहां उनसे आपने 28 साल की प्रेमी से निकाह कर लिया।

pakistan news pakistan latest news pakistani love story Pak news Pakistan love story
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें