/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/cm-bhupesh-baghel-amarkantak-puja.jpg)
अमरकंटक। अपने व्यस्त कार्यक्रमों के बीच समय निकाल कर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज मां नर्मदा के उद्गम स्थल अमरकंटक पहुंचे। यहां उन्होंने उद्गम स्थान के प्रांगण में स्थित मंदिर पूजा-अर्चना की।
अमरकंटक की यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री ने मंदिर में होने वाली भगवान शिव के 11वें स्वरूप महादेव रुद्र की अभिषेक पूजा में हिस्सा लिया।
मनोकामना प्राप्ति के लिए किया अनुष्ठान
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मनोकामना प्राप्ति के लिए अमरकंटक स्थित माँ नर्मदा उद्गम स्थान पर स्थित ग्यारह रुद्र महादेव मंदिर में विधिविधान से विशेष पूजा अर्चना और अनुष्ठान किया।
गौरतलब है कि इस पूजा कार्यक्रम को लेकर किसी भी राजनीतिक कार्यकर्ता या आम व्यक्तियों की आवाजाही को लेकर प्रतिबंध रहता है। आपको बता दें, इसी वर्ष छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होना है।
जानकार बताते हैं कि जब कभी भी कोई विशेष संकट या विशेष मांग होती है, तो मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मां नर्मदा के प्रांगण में स्थित इस मंदिर पर विशेष अनुष्ठान करने पहुंचते हैं।
ये भी पढ़ें :
CG News: मरवाही में हाथियों का आतंक, वन विभाग के लिए हाथी बने मुसीबत
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें