भोपाल। मिंटो हॉल में मंत्री मोहन यादव ने 25 दिसंबर की दोपहर 1 बजे बताया कि अटल बिहारी वाजपेयी हिंदी विश्वविद्यालय के तृतीय दीक्षांत समारोह में मध्य प्रदेश के महामहिम राज्यपाल मंगू भाई पटेल जी की अगवानी की। साथ ही महामहिम राज्यपाल मंगू भाई पटेल के साथ विद्यार्थियों को उपाधि वितरित की। अटल बिहारी वाजपेयी हिंदी विश्वविद्यालय के तृतीय दीक्षांत समारोह का मध्य प्रदेश के महामहिम राज्यपाल मंगू भाई पटेल के साथ दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया एवं कार्यक्रम को संबोधित किया।
राजधानी के अटल बिहारी वाजपेई हिंदी विश्वविद्यालय का तीसरा दीक्षांत समारोह मिंटो हॉल में आयोजित हुआ। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. खेमसिंह डेहरिया इस अवसर पर विश्वविद्यालय का दीक्षांत प्रतिवेदन प्रस्तुत किए। विवि के जनसंपर्कअधिकारी डॉ. भूपेंद्र कुमार सुल्लेरे के अनुसार हिंदी विवि के तीसरे दीक्षांत समारोह में वर्ष 2020- 21 के उत्तीर्ण स्नातक एवं स्नातकोत्तर के विद्यार्थियों को राज्यपाल द्वारा सम्मानित किया गया।