Advertisment

मामूली कीमत पर मिल रहा है लाखों भारतीयों का डेटा, बोट मार्केट में बिक्री के उपलब्ध

author-image
Bansal News
मामूली कीमत पर मिल रहा है लाखों भारतीयों का डेटा, बोट मार्केट में बिक्री के उपलब्ध

आज के समय अगर सबसे कीमती चीज़ों की बात करें तो उसमें एक डेटा भी आज से 20 साल पहले तक किसी ने भी नहीं सोचा होगा कि आधुनिक समाज में डेटा कितना उपयोगी होने वाला है। यही वजह है की आज कई स्कैमर्स यूजर्स डेटा चुराने के लिए कई तरीके निकलते रहते है। डेटा चुराने के बाद वो इसे कई डार्क वेब साइड पर या अन्य दूसरी जगह पर बेच कर लाखों रूपये कमा लेते है। ऐसे ही एक नई स्टडी सामने आई इसके अनुसार लाखों भारतियों का डेटा अब बाजार में बिकने के लिए तैयार है।

Advertisment

490 रुपये में बिक रहा है डेटा

भारत ही नहीं बहुत सारे ऐसे देश है जहां डेटा चोरी की घटनाए काफी बढ़ रही है। बोट मार्केट में उपलब्ध डेटा 12 प्रतिशत डेटा हिंदुस्तानी लोगो का है। रिपोर्ट में हुए खुलासे में पता चला है कि एक भारतीय का डेटा मात्र 490 रुपए में बिक रहे है। इसकी जानकारी साइबर सिक्योरिटी कंपनी NordVPN ने साझा की है।

hacking bot bot data data data sale data sale cost hacking news Indian data hack users data
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें